इस स्पेसल फीचर के साथ 20 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा Oppo A83

चाइनीज स्मार्टफोन Oppo अपना एक और नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने ट्वीट करके बताया है कि 20 जनवरी को वह भारत में Oppo A83 स्मार्टफोन पेश करेगी। इस फोन में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली डिस्प्ले और फेस अनलॉक फीचर मिलेगा। ओप्पो के इस फोन की सीधी टक्कर Xiaomi Mi A1, Honor 7X और Samsung Galaxy On Max से होगी। बता दें कि यह फोन चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है।
इस स्पेसल फीचर के साथ 20 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा Oppo A83Oppo A83
Oppo A83 में 5.7 इंच की फुल एचडी LCD डिस्प्ले होगी जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा। इस फोन में 2.5GHz का ऑक्टाकोर मीडियाटेक 6763T प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मिल सकती है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। इसके अलावा फोन में 3180mAh की बैटरी, 13 मेगापिक्स का रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, फेस अनलॉक फीचर और 3.5mm का हेडफोन जैक मिलेगा। इस फोन की कीमत 13,600 रुपये हो सकती है।
 
 
Back to top button