फेस्टिव सीजन में शॉपिंग के दौरान जरूर ट्राय करें ये टिप्स

festive_season_29_10_2015शॉपिंग भी एक तरह का आर्ट ही है। कभी सोचा है कि क्यों आपका वो कजिन हमेशा बेस्ट शॉपिंग डील्स ले लेता है! वो क्या है जिससे कई लोग इतना बेहतरीन बारगेन कर पाते हैं और डिस्काउंटेड रेट्स पर सबसे ट्रेंडी प्रोडक्ट्स खरीद लेते हैं। बेसिक लॉ ऑफ शॉपिंग वही है कि हमेशा डिस्काउंट डिमांड करें। इसके अलावा ये टिप्स भी आपकी मदद करेंगी :

SHOP ON THE RESTOCK DAY

हो सके तो उस दिन का पता करें जब सेलर अपना स्टॉक दोबारा भरता है। हफ्ते में एक दिन वह ऐसा करता ही है। ज्यादातर सेलर इस दिन अपनी दुकान में फ्रेश स्टॉक भरते हैं। इस तरह आपको उस शॉप के बेस्ट आइटम में से चुनने का मौका मिलेगा और हो सकता है कुछ ब्रैंड सरप्लस भी मिलें।

SHOP EARLY AFTERNOON

अगर आपको बेस्ट डील्स और कम भीड़ चाहिए तो नाश्ते के तुरंत बाद ही फ्ली मार्केट विजिट करें। यह समय होता है दुकान वालों की बोनी का, मतलब पहले कस्टमर को कुछ बेचने का। इस बोनी-बट्टे वाले अंधविश्वास के कारण ज्यादातर दुकानवाले कस्टमर को अच्छा डिस्काउंट देते हैं। इसके अलावा भीड़ भी कम होती है तो आप ज्यादा बेहतर तरीके से सामान छांट सकते हैं।

LOOK FOR FAULTS

फ्ली मार्केट का ज्यादातर सामान सरप्लस या फैक्ट्री रिजेक्ट होता है। कई बार जल्दबाजी में हम प्रोडक्ट्स में मौजूद डिफेक्ट को देख ही नहीं पाते हैं। अपना पूरा समय लें और फैब्रिक को उलट-पलट कर ध्यान से चेक करें। अगर कहीं पर कुछ डिफेक्ट नजर आता है और आप फिर भी उसे खरीदना चाहते ही हैं तो रिपेयर चार्जेस और डिस्काउंट के बारे में जानकारी लें।

RESERVE EXCITEMENT

सबसे बड़ी मूर्खता अगर कोई कर सकता है तो वह ये है की सेलर के ही सामने किसी प्रोडक्ट को लेकर अपना उत्साह दिखाना। ये उत्साह सेलर तुरंत भांप जाता है और इस वजह से आपका बारगेन करना भी मुश्किल हो जाता है। कुछ पसंद आ भी जाए तो हमेशा शांत रहें और जब तक डील अच्छी नहीं मिल जाए तब तक अपने भाव दबाकर रखें।

QUOTE HALF YOUR BUDGET

फ्ली मार्केट का केवल एक नियम और एक ही कानून है कि छोटे से छोटे प्रोडक्ट के लिए भी बारगेन जरूर करें। सलाह दी जाती है कि शुरुआत में आप जितनी कीमत दे सकते हैं उससे आधी कोट करें। अगर आपको इसके बावजूद कीमत ज्यादा लग रही है तो सेलर को अपना फाइनल एक कोट देकर आगे बढ़ जाएं। हो सकता है सेलर आपके ऑफर को स्वीकार ले।

AVOID REPEATS

कई बार इस तरह के मार्केट में एक जैसे कई पीस होते हैं और आपको लगता है कि कहीं आप किसी और को भी अपनी ही जैसी ड्रेस में नहीं मिल जाएं। खासकर किसी शादी या पार्टी में! कोशिश करें ऐसे कपड़े या प्रिंट्स नहीं खरीदें जो थोक में बिक रहे हों। ऐसे कपड़े चुनें जो अलग हों या उस तरह के जिन्हें ज्यादातर लोग नहीं खरीद रहे हों। हो सकता है ऐसे कपड़े सेलर आपको सस्ते दाम पर भी दे दें क्योंकि वो उन्हें किसी तरह बेचकर पैसे बनाना चाहते हैं।

INVEST IN QUALITY

किसी भी कपड़े के सस्ते होने से खुश होकर उससे नहीं खरीद लें। हो सकता है उस ड्रेस का हाल पहली धुलाई के बाद ही बुरा हो जाए। क्वॉन्टिटी से ज्यादा क्वॉलिटी पर ध्यान दें। कपड़े ऐसे हों कि दस बार धोने के बाद भी खराब नहीं लगें।

 
 
Back to top button