फेसबुक ने अपडेट किया नया फीचर..

सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक नए यूज़र्स को लुभाने के लिए नए नए फीचर्स दे रही है. कुछ दिनों पहले ही फेसबुक के बारे में जानकारी मिली थी की कंपनी फेक न्यूज़ को लेकर अहम् कदम उठा रही है और इसके लिए कुछ सर्वे भी शुरू किया जा रहा है वही अब एक नयी जानकारी मिली है की कंपनी ने फोटो पोस्ट करने वालों के लिए नया फीचर लांच किया गया है!12-tough-interview-questions-facebook-asks-job-candidatesयह फीचर आपके फोटो को और शानदार बनाने के लिए है यह फीचर भी स्नैपचैट से मिलता जुलता है. वही फेसबुक द्वारा स्नैपचैट जैसे कई फ़ीचर की टेस्टिंग करने की भी ख़बरें हैं, इनमें डिस्कवर, कैमरा इफेक्ट्स और मास्क शामिल है.

तो नए फीचर कैमरा इफेक्ट्स प्लेटफॉर्म से लोकेशन और इवेंट को लेकर तस्वीरों पर डिज़ाइनर फ्रेम जोड़ सकते हैं. इसके अलावा स्नैपचैट पर भी ऐसा ही कस्टम जियोफिल्टर मौज़ूद है. फेसबुक के नए प्लेटफॉर्म से यूज़र किसी ख़ास लोकेशन, इवेंट के लिए फ्रेम बनाने के अलावा सामान्य इस्तेमाल के लिए भी फ्रेम बना सकते हैं. तो अब आप अपने फोटो के साथ तरह तरह की फ्रेम लगा कर उसे और शानदार बना सकते है!

Back to top button