फिल्म ठाकरे: रोहित शेट्टी ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लेकर दिया बड़ा बयान

मुंबई। शुक्रवार को फिल्म ठाकरे रिलीज हो रही है। ये फिल्म ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही विवादों में भी है। बीते दिनों मुंबई में इस फिल्म की स्क्रीनिंग भी रखी गई जिसमें कई बड़े सितारे पहुंचे थे। फिल्म देखने के बाद रोहित शेट्टी ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भरपूर सराहना की है। इस फिल्म में नवाज दिवंगत नेता बाला साहेब ठाकरे के किरदार में हैं।
फिल्म देखने के बाद रोहित शेट्टी ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भरपूर सराहना की
रोहित ने यहां बुधवार को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान मीडिया से बात की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नवाज एक बेहतरीन अभिनेता हैं और मुझे लगता है कि उनकी हर फिल्म की रिलीज के बाद हर कोई यही कहता है।
ये भी पढ़ें :-मैं मोदी की तरह झूठ नहीं बोलता, अपना वादा 101 फीसदी पूरा करूंगा: राहुल गांधी
फिल्मकार  नवाजुद्दीन ने बालासाहेब के किरदार को शानदार ढंग से निभाया
रोहित ने कहा कि कुछ ऐसे दृश्य हैं, जिनमें युवा बालासाहेब की जिंदगी को दिखाया है और उन दृश्यों में वह बिल्कुल दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो की तरह नजर आ रहे हैं। फिल्मकार ने कहा कि नवाजुद्दीन ने बालासाहेब के किरदार को शानदार ढंग से निभाया है।
‘ठाकरे’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अमृता राव मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह हिंदी, मराठी और अंग्रेजी में रिलीज होगी। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है।

Back to top button