…फिर दिखी टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी की दरियादिली, भीख मांग रहे पूर्व जवान के लिए मांगी मदद

सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव और अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए भी जाने वाले टीम इंडिया ने पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। भारतीय सेना के प्रति विशेष स्नेह रखने वाले गंभीर एक बार फिर पूर्व जवान की मदद के लिए आगे आए हैं।...फिर दिखी टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी की दरियादिली, भीख मांग रहे पूर्व जवान के लिए मांगी मदद

दरअसल, गंभीर ने शनिवार एक शख्स (पूर्व जवान) की फोटो ट्वीट करते हुए बताया कि वह पूर्व जवान हैं और मदद न मिलने के कारण उन्हें भीख मांगने पर मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने अपने इस ट्वीट में इंडियन आर्मी के डीजीपी, रक्षा मंत्री और रक्षा मंत्री के प्रवक्ता को भी टैग किया।

गंभीर ने शख्स की फोटो पोस्ट करते हुए साथ में लिखा, ‘यह हैं पीताम्बरन जिनकी आईडी देखकर पता लगाया जा सकता है कि उन्होंने 1965 और 1971 में भारतीय आर्मी में सेवा की। उनका कहना है कि तकनीकी वजहों से आर्मी से जो उन्हें मदद मिलनी थी वह अटक गई। मैं इनकी मदद की गुहार लगाता हूं। यह शख्स फिलहाल कनॉट प्लेस के ए ब्लॉक पर भीख मांगते हुए नजर आ रहे हैं।’

हालांकि, गंभीर के इस ट्वीट के बाद रक्षा मंत्रालय ने शख्स की मदद का भरोसा जताया है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया और लिखा, ‘हम आपकी तरफ से इस बात को उठाने की तारीफ करते हैं और भरोसा दिलाते हैं कि जल्द से जल्द हरसंभव इस पर ऐक्शन लिया जाएगा।’ जवाब में गंभीर ने भी शुक्रिया कहा।

यह पहला मौका नहीं है जब गौतम ऐसे कामों के लिए चर्चा में आएं हैं। इसके पहले गौतम में जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में शहीद जवान अब्दुल राशिद की बेटी को भी गोद लिया और उसकी पूरी जिम्मेदारी का बीड़ा उठाया था। वहीं, असम में शहीद सीआरपीएफ के जवान दिवाकर दास के बेटे की शिक्षा और अन्य मूलभूत सुविधाओं की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली थी।

बता दें कि गंभीर सही बात को कहने में बिल्कुल नहीं हिचकते। उनका यही अंदाज उन्हें औरों से अलग करता है और यही वजह है कि सोशल मीडिया पर उनकी लोग जमकर सराहना करते हैं।

Back to top button