फिर चली योगी की तबादला एक्सप्रेस, 10 IPS अफसरों के तबादले

जुबिली न्यूज़ डेस्क
प्रदेश की योगी सरकार की तबादला एक्सप्रेस लगातार चौथे दिन भी जारी रही। बीती देर रात योगी सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 10 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। इन तबादलों में 7 जिलों के पुलिस कप्तान भी शामिल है। इनमें बरेली, जौनपुर, गोंडा, महराजगंज, श्रावस्ती, मऊ व कासगंज शामिल है।
बता दें कि प्रदेश सरकार ने पिछले चार दिन में 44 आईएएस-आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। इसमें 21 आईएएस शामिल हैं और 23 आईपीएस शामिल है। इतना ही नहीं जिन आठ जिलों के जिलाधिकारी बदले गए वहां के मौजूदा डीएम को हटाने के बाद अभी नई पोस्टिंग नहीं दी गई है।
महाराजगंज के एसपी रहे रोहित सिंह सजवान को बरेली का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। गोंडा के एसपी राजकरन नय्यर अब पुलिस अधीक्षक जौनपुर हैं। एसएसपी बरेली रहे शैलेष कुमार पांडेय अब पुलिस अधीक्षक गोंडा बनाये गये हैं। एसपी विजिलेंस रहे प्रदीप गुप्ता अब पुलिस अधीक्षक महराजगंज बनाया गया है।

एसपी डीजीपी मुख्यालय लखनऊ रहे अरविंद कुमार मौर्य पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती बनाया गया हैं। इसके अलावा अनूप कुमार सिंह पीएसी मुरादाबाद, अशोक कुमार तृतीय पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू लखनऊ, घुले सुशील चंद्रभान पुलिस अधीक्षक मऊ, मनोज कुमार सोनकर पुलिस अधीक्षक कासगंज और कुंवर अनुपम सिंह पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ बनाए गए।
गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को छह आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गये थे। बांदा और कौशांबी के डीएम को हटाकर इन पदों पर नए अधिकारियों की तैनाती कर दी। आईएएस राजेश पांडे का डीएम मऊ के पद पर तबादला निरस्त करते हुए उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया। अमित कुमार सिंह को जिलाधिकारी कौशांबी बनाया गया है। अमित सिंह बंसल को जिलाधिकारी बांदा से जिलाधिकारी मऊ बनाया।

Back to top button