फर्जी क्रेडिट कार्ड बनाकर बड़े पैमाने पर करोड़ो की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

यूपी एसटीएफ ने फर्जी kyc तैयार कर विभिन्न बैंको से कूटरचित क्रेडिट कार्ड हासिल कर करोड़ो की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ दिया है। नोएडा यूनिट ने 20 नोएडा पुलिस के सहयोग से बैंकों से अच्छे सिबिल रिकॉर्ड धारकों की जानकारी चुराकर फर्जी क्रेडिट कार्ड बनाकर बड़े पैमाने पर बैंकों से ठगी करने वाले गैंग के सरगना सहित चार लोगों को गिरफ़्तार किया।
ये भी पढ़ें- सुशांत केस : सीबीआई ने उच्च अधिकारियों को अब तक की जांच से कराया अवगत
बताया जा रहा है कि आरोपी पहले जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करके फ़र्ज़ी क्रेडिट कार्ड बनवाते थे फिर कैश/शॉपिंग लिमिट का प्रयोग करके फरार हो जाते थे। दर्जनों बैंकों और फ़ायनेंस कम्पनियों से इसी प्रकार जाली दस्तावेजों का प्रयोग करके कई करोड़ की ठगी की बात प्रकाश में आई है। इस संगठित गिरोह के कई बैंक एकाउंटों के बारे में पता चला है। इनमें जमा धनराशि को फ़्रीज़ कराने की कार्रवाई चल रही है। गैंग का सरगना जतिन पूर्व में दिल्ली से दो बार जेल जा चुका है।
ये भी पढ़ें- सीएम योगी का वरिष्ठ अफसरों को आदेश, एक सप्ताह में रिक्त पदों का विवरण कराएं उपलब्ध
पुलिस ने करीब 18 लाख पचास हज़ार रुपये बैंक खाते में फ़्रीज़ किया है। उनसे 6,23,000 कैश बरामद किए गए हैं। आरोपियों से 44 ग्राम सोने के कुल 7 बिस्किट, 7।28 ग्राम के कान के सोने के टॉप्स, 8 पैन कार्ड, 8 आधार कार्ड, एक वोटर कार्ड, 60 क्रेडिट  कार्ड, 16 POS मशीन, 9 डेबिट कार्ड, दो गाड़ियां और कई महत्वपूर्ण काग़ज़ात बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी जितेंद्र गुलाटी उर्फ जतिन, कपूर सिंह दाहिया, त्रिलोक नाथ शर्मा और कुलदीप उर्फ करन को गिरफ्तार किया है।
The post फर्जी क्रेडिट कार्ड बनाकर बड़े पैमाने पर करोड़ो की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

Back to top button