प्रवासी मजदूरों का रखा ख्याल, विशाल सिंह के सेवा भाव को आईएएस राजशेखर ने सराहा

लखनऊ : राजधानी में आजकल अस्पतालों के माध्यम से सेवा का पर्याय बन चुके फ़ूड मैन विशाल सिंह को कौन नहीं जानता! लखनऊ के कई अस्पतालों में उनके संगठन विजय श्री फाउंडेशन प्रसादम सेवा के माध्यम से प्रतिदिन 1000 जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन सेवा कराई जाती है। अब इस कोरोना महामारी के काल में इनके संगठन द्वारा सात लाख से अधिक जरूरतमंद लोगों तक भोजन, दूध, मट्ठा व अन्य आवश्यक वस्तुएं पहुंचा कर सेवा परमो धर्मा को आगे बढ़ाया गया है। उनके इसी सेवा भाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश में आईएएस राजशेखर जी ने फूड मैन विशाल सिंह के प्रयासों की सराहना की। आईएएस राजशेखर ने अपने ट्वीट में लिखा कि “श्री विशाल सिंह “प्रसादम अन्न सेवा” के माध्यम से KGMC और RML अस्पताल में लाखों ग़रीबों को पिछले कई वर्षों से लगातार निशुल्क भोजन के माध्यम से “नर ही नारायण” की विचार को मूर्तरूप दिया, COVID लॉक डाउन के समय प्रवासी मज़दूरों को 7 लाख से अधिक “भोजन पैकेट” बाँटा, GOD Bless him.

Back to top button