‘प्रवासी भारतीय दिवस’ के लिए इतने प्रवासियों ने कराया पंजीकरण

वाराणसी : शहर में 21 से 23 जनवरी के बीच होने वाले ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ के लिए अब तक 5800 लोगों का पंजीकरण हो चुका है. यह जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.'प्रवासी भारतीय दिवस' के लिए इतने प्रवासियों ने कराया पंजीकरण

इस बार ख़ास है सम्मलेन 

प्राप्त जानकारी अनुसार विदेश मंत्री ने बताया, ‘इस बार के प्रवासी भारतीय दिवस में दो नये आकर्षण हैं, जिनके कारण आप पाएंगे कि पिछली बार के मुकाबले ढाई से तीन गुना अधिक पंजीकरण इस बार हुआ है. अब तक इसके लिए 5800 लोगों का पंजीकरण हो चुका है.’ इसी के साथ दो नए आकर्षण के बारे में सुषमा ने बताया, ‘प्रयागराज में कुंभ मेला चल रहा है और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह होना है. ऐसे में एक स्वर से यह मांग आयी कि क्या प्रवासी भारतीय दिवस की नौ जनवरी की तारीख को आगे बढाकर ऐसा नहीं कर सकते कि हम कुंभ मेले में भी जा सकें और राजपथ पर परेड भी देख सकें. विदेश मंत्री ने बताया कि इसी मांग की वजह से प्रवासी भारतीय दिवस की तारीखें आगे बढायी गयीं.

जानकारी के लिए बता दें प्रवासी भारतीय दिवस को खास बताते हुए स्वराज ने कहा, ‘जो पुराने लोग हैं, वो तो फिर भी भारत के बारे में कुछ जानते हैं लेकिन जो युवा हैं और नौजवान हैं, जिन्हें भारतवंशी कहा जाता है, वे आज भारत के बारे में नहीं जानते. जानते भी हैं तो भारत के बारे में होने वाले दुष्प्रचार को ही जानते हैं.

Back to top button