प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने BJP के पदाधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक

बुधवार को प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। जिसमें पदाधिकारियों ने प्रभारी मंत्री को अपना दर्द सुनाया। जिला महामंत्री अनुपम प्रकाश मिश्र व उपाध्यक्ष राकेश तिवारी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा किया। पुलिस पर उत्पीड़न, वसूली सहित कई अन्य आरोप लगाए गए। जिस पर जिला इकाई ने वर्षों से जमे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला अन्यत्र जिलों में किया जाय।

वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी ने किया। विशिष्ट अतिथि प्रदेश भाजपा मंत्री संतोष सिंह थे। प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जिले में पार्टी द्वारा चलाए गए परिवार संपर्क अभियान की समीक्षा की। 20 जुलाई से 14 अगस्त तक चलने वाले बूथ सत्यापन को लेकर जानकारी दी। समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा कि संगठन द्वारा जो भी जिम्मेदारी उन्हें दी जाएगी, शत-प्रतिशत उसका पालन करेंगे। वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र गोस्वामी ने जिले में राशन की घटतौली व कम देने का मुद्दा उठाया। जिला मीडिया प्रभारी विष्णु प्रताप शुक्ला ने शहरी इलाकों में जलभराव की समस्या प्रभारी मंत्री के सामने रखी। विधायक प्रेम नारायण पांडेय, विनय कुमार द्विवेदी, प्रभात वर्मा, शेष नारायण मिश्र, अरुण शुक्ल, डॉ. रंजन शर्मा, महेश नारायण तिवारी, राजेश रायचंदानी मौजूद थे।

Back to top button