प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी कुंभ मेले की शुभकामनाएं, लोगों से की शामिल होने की अपील

प्रयागराज में आज से कुंभ मेले का आगाज हो गया है। यहां करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं का जत्था गंगा में स्नान करने के लिए आ रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुंभ मेले की हार्दिक शुभकामनाएं दी। मुझे आशा है कि इस अवसर पर देश-विदेश के श्रद्धालुओं को भारत की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक विविधताओं के दर्शन होंगे। मेरी कामना है कि अधिक से अधिक लोग इस दिव्य और भव्य आयोजन का हिस्सा बनें।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी कुंभ मेले की शुभकामनाएं, लोगों से की शामिल होने की अपील

प्रधानमंत्री मोदी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि ‘मुझे आशा है कि इस अवसर पर देश-विदेश के श्रद्धालुओं को भारत की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक विविधताओं के दर्शन होंगे. मेरी कामना है कि अधिक से अधिक लोग इस दिव्य और भव्य आयोजन का हिस्सा बनें.” वीडियो में पीएम मोदी कहते नजर आ रहे हैं कि ‘अर्ध कुंभ सिर्फ करोड़ों लोगों के एकजुट होने का ही पर्व नहीं है, यहां आने वाले करोड़ों लोगों के जरिए पूरा देश, उसमें आने वाले करोड़ों लोगों के बीच होने वाला संपर्क और संवाद हमारे देश को दिशा देगा.

कुंभ में आने वाले करोड़ों लोगों के साथ ही करोड़ों विचारों का प्रवाह भी भारत को समृद्ध और सश्क्त बनाता है. कुंभ का पर्व भारत और भारतीयता का सबसे बड़ा प्रमाण है. यह पर्व भाषा, भूषा और भिन्नता को खत्म कर एक होने की प्रेरणा देता है. यह पर्व हमें जोड़ता है, यह पर्व गांव और शहर को एक करता है. एक भारत की सही तस्वीर यहां दिखती है.’

बता दें इससे पहले कुंभ की तैयारियों का जायजा लेने प्रधानमंत्री मोदी 16 दिसंबर 2018 कोप्रयागराज के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे, जहां पीएम मोदी ने अपने दौरे के दौरान कुंभ को लेकर तैयार 366 करोड़ की योजनाओं को जनता को समर्पित किया था. वहीं पीएम मोदी ने अपने प्रयागराज दौरे के दौरान ही देश में सबसे कम समय में तैयार हुए इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर और सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल का भी लोकार्पण किया था.

Back to top button