पेशावर प्रशासन को पंज तीरथ में हिंदू मंदिरों का नियंत्रण लेने से रोका

पाकिस्तान के इवैक्यू प्रापर्टी ट्रस्ट बोर्ड (ईपीटीबी) ने पेशावर जिला प्रशासन को पंज तीरथ में हिंदू मंदिरों का नियंत्रण लेने से रोक दिया है। ईपीटीबी पाकिस्तान में हिंदू और सिखों के धार्मिक स्थलों का प्रबंधन देखता है। पंज तीरथ को हाल में राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया गया है। 

ईपीटीबी ने कहा कि पंज तीरथ में हिंदू मंदिरों का नियंत्रण तब तक कोई नहीं ले सकता जब तक पेशावर हाईकोर्ट में दो मामले लंबित हैं। ईपीटीबी पेशावर के उपनिदेशक ने बताया कि कुछ दिन पहले खैबर पख्तूनख्वा पुरातत्व विभाग ने पंज तीरथ में मंदिरों को राष्ट्रीय विरासत घोषित किया था। 

हालांकि, इस बाबत ईपीटीबी को अब तक लिखित सूचना प्राप्त नहीं हुई है। पंज तीरथ में हिंदू मंदिर ईपीटीबी की संपत्ति हैं। उन्होंने कहा कि ईपीटीबी को विश्वास में लिए बिना ही पंज तीरथ में मंदिरों को राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दिया गया। ईपीटीबी एक संघीय विभाग है जिसके अपने नियम और कानून हैं।  

Back to top button