पेट्रोल व डीजल की कीमतों में फिर हुआ इजाफा, जानें आज के दाम..

आज यानि शनिवार को पेट्रोल व डीजल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 6 पैसा इजाफे के साथ 73.13 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया. शुक्रवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की मूल्य 73.07 रुपये प्रति लीटर रही थी. वहीं दिल्ली में एक लीटर डीजल की मूल्य 66.71 रुपये

ऐसा रहा पेट्रोल का भाव 

सूत्रों से प्राप्तन जानकरी के अनुसार कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की मूल्य 7 पैसा बढ़कर 75.15 रुपये प्रति लीटर व चेन्नई में पेट्रोल की मूल्य 8 पैसे महंगी होकर 75.92 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं कोलकाता में डीजल की मूल्य 6 पैसा बढ़कर 68.45 रुपये व चेन्नई में 9 पैसा बढ़कर 70.48 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं मुंबई में पेट्रोल की मूल्य बढ़कर 78.71 रुपये हो गई है जो कि शुक्रवार को 78.64 रुपये प्रति लीटर रही थी.

सात माह में इतने टन पहुंचा चीनी उत्पादन, सुनकर किसी को नही हुआ यकीन…

ऐसी रही डीजल की स्तिथि 

इसी के साथ शहर में डीजल की मूल्य बढ़कर 69.86 रुपये प्रति लीटर हो गई है जो कि शुक्रवार को 69.77 रुपये प्रति लीटर रही थी .इसके अतिरिक्त गुरुग्राम में पेट्रोल की मूल्य 20 पैसा बढ़कर 72.85 रुपये प्रति लीटर व डीजल की मूल्य 20 पैसा बढ़कर 65.75 रुपये प्रति लीटर हो गई है . वहीं इसके उलट नोएडा में पेट्रोल 11 पैसे सस्ता होकर 72.30 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है जबकि शुक्रवार को इसके दाम 72.41 रुपये प्रति लीटर रहे थे . यहां पर डीजल भी 12 पैसे सस्ता होकर आज 65.63 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है 

Back to top button