पेट्रोल के दाम पर 6 दिन बाद लगा ब्रेक, जानें क्‍या हैं आज का भाव

पेट्रोल की कीमतों में पिछले छह दिनों से जारी बढ़ोतरी पर बुधवार (20 नवंबर) को ब्रेक लग गया, जब इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ। डीजल के भाव भी स्थिर बने हुए हैं। दिल्‍ली में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 74.20 रुपये दर्ज की गई, जबकि डीजल की कीमत 65.84 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है। पेट्रोल और डीजल की यही कीमत राष्‍ट्रीय राजधानी में मंगलवार को भी थी।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत आज 79.86 रुपये है, जबकि पेट्रोल के दाम 69.06 रुपये पर बने हुए हैं। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 76.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल 68.25 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचे जा रहे हैं। यहां भी पेट्रोल डीजल के दाम में मंगलवार के मुकाबले कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया है।

उधर, चेन्‍नई में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 77.13 रुपये है, जबकि डीजल के दाम 69.59 रुपये प्रति लीटर है, जबकि देश की राजधानी दिल्‍ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में भी पेट्रोल की कीमत स्थिर बनी हुई है। यहां बुधवार को पेट्रोल 73.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल 65.18 रुपये प्रति लीटर के भाव से बेचे जा रहे हैं। वहीं, यूपी के नोएडा में पेट्रोल 75.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 66.15 रुपये प्रति लीटर के दर से बेचे जा रहे हैं।

Back to top button