पूर्व सीएम हुड्डा का कड़ा बयान: मेरे दादा-परदादा अंग्रेजों से नहीं डरे तो भाजपा की धमकी से मैं कहां डरने वाला

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वे स्वतंत्रता सेनानी परिवार से हैं। उनके दादा परदादा अंग्रेजों से नहीं डरे तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा भाजपा की धमकी से डरने वाला कहां से होगा। वे कैथल में बार एसोसिएशन के कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बदले की भावना छोड़ जन भावनाओं को ध्यान में रखकर विकास के काम करवाएं। क्योंकि जनता ने भाजपा को बड़ी उम्मीद से सत्ता सौंपी थी। लेकिन सत्ता प्राप्त करने के बाद भाजपा विकास कराने में पूरी तरह विफल है। 

6 चरणों की यात्रा समाप्त हो चुकी है और फरवरी माह से सातवें चरण की यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। इनेलो को प्रदेश की जनता ने प्रतिपक्ष के रूप में चुना था, लेकिन विपक्ष की भूमिका न निभाकर भाजपा की बी टीम की भूमिका इनेलो ने निभाई है।

इस मौके पर उनके साथ ओएसडी प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह, पीएसओ सतीश राठी, विधायक जयप्रकाश, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुधीर मेहत्ता, वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री अनीता ढुल बड़सीकरी, प्रदेश सचिव राजेश अंबरसर कलायत, बार एसोसिएशन के प्रधान आरसी गोयल, पूर्व विधायक दिल्लू राम, दिलबाग मोर, जितेंद्र कादयान, एडवोकेट पीएल भारद्वाज, प्रदीप पूंडरी, श्याम सुंदर सरपंच कौल, सुभाष मेहला, एडवोकेट दलबीर पुनिया, एडवोकेट सुरेंद्र वोहरा, वीरेंदर श्योकंद, नरेश ढुल, बिक्का मौण मटौर, लाखा मण्डी, नरेश यादव, कप्तान आर्य, मन्नू नैन, सोनू गिल मौजूद रहे। 

Back to top button