पूर्व विधायक हेमंत कटारे पर गिरी गाज, एट्रोसिटी एक्ट में हो सकती है गिरफ्तारी

भिंड जिले की अटेर विधानसभा से पूर्व विधायक हेमंत कटारे की मुश्किल बढ़ सकती है। हाईकोर्ट की एकल पीठ ने भिंड एसपी को आदेश दिया है कि 30 दिन में आरोपियों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 173(8) के तहत कार्रवाई की जाए। अब पुलिस को कटारे को गिरफ्तार करना होगा या फिर फरार घोषित।पूर्व विधायक हेमंत कटारे पर गिरी गाज, एट्रोसिटी एक्ट में हो सकती है गिरफ्तारी

पीड़ित कल्याण सिंह ने हेमंत कटारे व विमलेश कुमार मिश्रा के खिलाफ अटेर थाने में मारपीट व एट्रोसिटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया था। मामले में कटारे के खिलाफ डेढ़ साल में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो कल्याण सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। कटारे से याचिकाकर्ता को जान का खतरा है। कोर्ट ने पुलिस की लापरवाही पर 10 हजार का हर्जाना भी लगाया।

क्या है धारा 173 (8)

सीआरपीसी की धारा 178(8) तहत केस के जांच की प्रक्रिया निर्धारित की है। पहले पुलिस को अपराधी को गिरफ्तार करना होता है और जांच खत्म कर उसके खिलाफ भी केस बनता है, उसकी रिपोर्ट में पेश करनी होती है। अगर अपराधी नहीं मिलता है तो पुलिस फरार घोषित कर सकती है और उसकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई कर सकती है।

Back to top button