पूर्व कैबिनेट मंत्री की मजबूत रणनीति ने विपरीत परिस्थितियों में भी सपा प्रत्याशी को दिलायी जीत

-डी.एन. वर्मा

रायबरेली/लखनऊ : ऊंचाहार विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार पाण्डेय ने ऊंचाहार नगर पंचायत में विपरीत परिस्थितियों में भी समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी शाहीन सुल्तान को ऐतिहासिक मतों से जीत दिलाकर एक बार फिर साबित कर दिया कि ऊंचाहार में उनके अभेद किले में सेंध लगाना आसान नहीं है। उल्लेखनीय है कि ऊंचाहार टाउन एरिया का चुनाव उस समय बहुत ही रोचक और प्रतिष्ठापरक हो गया था जब प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने जहां लगातार ऊंचाहार में अपनी पूरी ताकत झोंक रखी थी, साथ ही उनके पुत्र उत्कर्ष मौर्या भी पिछले 15 दिनों से ऊंचाहार में ही भाजपा प्रत्याशी राजेश मौर्या के लिए दिन-रात एक किये हुए थे। लेकिन अंततः मनोज कुमार पाण्डेय की मजबूत रणनीति व जनाधार के आगे भाजपा प्रत्याशी राजेश मौर्या टिक नहीं पाये और तीसरे नंबर पर ही रुक गये।

पूर्व कैबिनेट मंत्री की मजबूत रणनीति ने विपरीत परिस्थितियों में भी सपा प्रत्याशी को दिलायी जीतउल्लेखनीय है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक ऊंचाहार मनोज कुमार पाण्डेय ने 25 व 27 नवम्बर को सपा प्रत्याशी शाहीन सुल्तान के पक्ष में ताबड़तोड़ सभाएं कर माहौल को पूरी तरह बदल दिया था। 27 नवम्बर को विधायक मनोज कुमार पाण्डेय ने पूरी नगर पंचायत में घर-घर भ्रमण कर पूरी तरह से सपा प्रत्याशी शाहीन सुल्तान के पक्ष में लोगों को एकजुट कर दिया था। पूर्व कैबिनेट मंत्री के सपा प्रत्याशी के पक्ष में मैदान में उतर आने से सवर्ण मतदाताओं का भी रुझान शाहीन सुल्तान के पक्ष में हो जाने से शाहीन की स्थिति बहुत मजबूत हो गयी थी। सपा प्रत्याशी की इस जीत ने एक बार फिर जहां ऊंचाहार में मनोज कुमार पाण्डेय की मजबूत पकड़ को साबित किया, वही चुनाव जिताने की मजबूत रणनीति भी काम आयी।

Back to top button