पुलवामा हमले पर उमर अब्दुल्ला ने दिया बड़ा बयान, भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप

 नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पुलवामा हमले का ‘‘राजनीतिकरण’’ कर दिया है और ‘विपक्षी पार्टियों पर हमले के लिए इसका उपयोग कर रही’ है। असम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की उस रैली के बाद उमर ने यह बयान दिया है, जिसमें शाह ने कहा है कि,‘सीआरपीएफ जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा क्योंकि केंद्र में कांग्रेस की नहीं बल्कि भाजपा की सरकार है।’

इस पर उमर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘जब विपक्ष सरकार की असफलताओं को उजागर करने का अपना सियासी कर्तव्य निभाएगा तो अब भाजपा और उसके पालतू चैनलों को पीड़ित की तरह नहीं पेश आना चाहिए। पुलवामा हमले का राजनीतिकरण भाजपा ने किया है और विपक्षी पार्टियों पर हमले के लिए इसका उपयोग कर रही है। शर्म आनी चाहिए।’

इससे पहले उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने पुलवामा में हुए आत्मघाती आतंकी हमले के बाद देश में कुछ स्थानों पर कश्मीरियों को कथित तौर पर प्रताड़ित किए जाने पर रविवार को कहा है कि कश्मीर केवल जमीन का एक टुकड़ा नहीं है, बल्कि यह लोगों से मुकम्मल होता है। आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 44 जवान शहीद हुए थे, जिसके बाद से पूरे देश में आक्रोश है।

Back to top button