पुलवामा हमले पर आगबबूला होकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने पाकिस्तान को दे दी खुली चुनौती

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के प्रति विशेष स्नेह रखने वाले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने पाकिस्तान को खुली चुनौती दी है। इस हमले से आहत गंभीर ने कहा है कि पाकिस्तान समर्थित इस आतंवादी हमले की भारत को मूंहतोड़ जवाब देना चाहिए।पुलवामा हमले पर आगबबूला होकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने पाकिस्तान को दे दी खुली चुनौती गंभीर ने ट्वीट कर लिखा, ‘हां बात करते हैं अलगाववादियों से, बात करते हैं पाकिस्तान से, लेकिन इस बार बातचीत टेबल पर नहीं बल्की मैदान-ए-जंग में होनी चाहिए। अब बहुत हो गई।’

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने फिदायीन हमला किया। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों पर अब तक के सबसे बड़े फिदायीन हमले में वीरवार को सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद हो गए, जबकि 20 अन्य के घायल होने की सूचना है। 

वहीं, वीरेंद्र सहवाग ने #सुधरजाओवर्नासुधारदेंगे हैशटैग के साथ ट्वीट कर कहा, ‘वास्तव में जम्मू-कश्मीर में हमारे सीआरपीएफ पर हुए कायरतापूर्ण हमले से काफी दुखीं है। इस हमले में हमारे कई बहादुर जवान शहीद हुए हैं। दर्द को बयां करने के लिए मेरे पास कोई शब्द पर्याप्त नहीं हैं। मैं उन घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।’

Back to top button