पुलवामा अटैक के बाद भारत ने पाक को दिया एक और बड़ा झटका

पुलवामा में हुए बड़े आतंकवादी हमले के बाद भारत काफी ज्यादा आक्रोशित है. इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को दिया मोस्ट फेवर्ड नेशन (MFN) का दर्जा वापस ले लिया. इसके बाद हाल ही में ये खबर सामने आई है कि भारत ने अब पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका दिए है.पुलवामा अटैक के बाद भारत ने पाक को दिया एक और बड़ा झटका

जानकारी के मुताबिक अब भारत ने पाकिस्तानी सामानों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 200 फीसदी बढ़ा दी है. जी हां… हाल ही में देश के वित्तमंत्री अरुण जेटली ने इस बारे में ट्वीट कर बताया कि, ‘पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से एमएफएन का दर्जा वापस ले लिया है. साथ ही पाकिस्तान से भारत निर्यात होने वाली सभी चीजों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 200 फीसदी तक तत्काल प्रभाव से बढ़ा दी गई है.’

सरकार द्वारा इस सीमा शुल्क में बढ़ोत्तरी से पाकिस्तान से भारत को किया जाने वाले निर्यात पर काफी बुरा असर पड़ने वाला है. आपको बता दे साल 2017 और 2018 में पाकिस्तान से भारत को 3,482.3 करोड़ रुपए यानी 48.85 करोड़ डॉलर का निर्यात किया गया था. भारत से पाकिस्तान खास तौर से ताजे फल, सीमेंट, बड़े पैमाने पर खनिज-अयस्क और तैयार चमड़ा निर्यात करता है.

Back to top button