पीएम मोदी की बीमा योजनाओं का हरियाणा में नहीं है क्रेज

हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी सुरक्षा बीमा योजना और जीवन ज्योति बीमा योजना पॉपुलर नहीं हो पाई। दोनों योजनाओं के प्रति लोगों ने अधिक रूझान नहीं दिखाया। 
नहींपीएम मोदी की बीमा योजनाओं का हरियाणा में नहीं है क्रेजराज्य स्तरीय बैंकर्स समिति हरियाणा की बैठक में इसका खुलासा हुआ है। दोनों योजनाओं के दायरे में डेढ़-डेढ़ करोड़ लोग पात्र थे। पीएम सुरक्षा बीमा योजना में मात्र 27 लाख 84 हजार 55 लोगों ने ही पंजीकरण कराया, जबकि पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना की हालत तो और भी बदतर रही। इसमें मात्र आठ लाख 33 हजार 748 लोगों ने ही अपनाया। दोनों योजनाओं को उम्मीद के अनुसार लोगों का रिस्पांस न मिलने पर हरियाणा सरकार चिंतित है।

बैठक के दौरान हरियाणा वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी राघवेंद्र राव ने अग्रणी बैंकों के लीड जिला प्रबंधकों से यह जाना कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए जनता आगे क्यों नहीं आ रही। इस पर लीड जिला प्रबंधक सरकार को घेरने से नहीं चूके। उन्होंने साफ कह दिया कि योजनाओं के प्रचार-प्रसार में कमी रही है। बीमा योजनाएं अपनाने के लिए विज्ञापन अधिक से अधिक दिए जाने चाहिए थे। बैंक अपने स्तर पर जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को प्रेरित कर रही है। योजना न अपनाने का एक कारण यह भी है कि इनका लाभ मृत्यु के बाद ही मिलेगा। इसलिए भी लोग रूचि नहीं दिखा रहे।

सुरक्षा बीमा योजना का प्रीमियम 12 रुपये पहले बीमा कराने वाले व्यक्ति को देना होता था, लेकिन हरियाणा में अब इसे सरकार वहन करेगी, इस बारे में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उम्मीद है कि लोग आगे आएंगे। जिला लीड प्रबंधकों ने कहा कि इसके लिए बैंकों को जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं होगा, चूंकि बैंकों ने ही दोनों योजनाओं में साढ़े 34 लाख बीमा किए हैं।

ये है योजनाएं

केंद्र को कराएंगे जमीनी हकीकत से अवगत : राव
पी राघवेंद्र राव ने इस पर कहा कि अगर योजनाओं का लोगों में क्रेज नहीं है तो उन्हें बताएं, केंद्र सरकार को योजनाओं की जमीनी हकीकत के बारे में अवगत कराया जाएगा।   

ये है योजनाएं
. जीवन सुरक्षा योजना में 18 से 70 साल के सेविंग बैंक खाता धारक पात्र। हर साल रिन्यू होगा बीमा। सालाना प्रीमियम 12 रुपये। दुर्घटना में मौत, दिव्यांगता में लाभ।
. जीवन ज्योति योजना में 18 से 50 साल के सेविंग बैंक खाता धारक पात्र। सालाना प्रीमियम 330 रुपये। किसी भी तरह से मृत्यु पर दो लाख रुपये मिलेंगे। 

 
Back to top button