अगर स्विस बैंक के काले धन पर पीएम मोदी करना चाहते है सर्जिकल स्ट्राइक, तो करना पड़ेगा दुनिया का यह सबसे बड़ा काम…

मोदी सरकार के द्वारा कालेधन के खिलाफ उठाये गये कदम के बाद कई राजनितिक दलों और अन्य दलों ने मोदी सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे है और कह रहे कि भारत से कही ज्यादा कालाधन स्विस बैंक में जमा है उसके खिलाफ आप की सरकार कोई फैसला क्यों नही ले रही है

 

मोदी सरकार के भारत में कालेधन के खिलाफ उठाये गये कदम के बाद अब मोदी सरकार के निशाने स्विस बैंक में जमा कालाधन है

स्विस बैंक से कालाधन रखने वालो की अब खैर नही क्योकि मोदी सरकार ने स्विस सरकार से कालाधन रखने वालो को लेकर एक बड़ा अहम समझौता किया है जिसके तहत दोनों ही देश अब कालेधन से सम्बन्धित सभी जानकारी साझा कर पाएंगे

सूत्रों के अनुसार भारत और स्विस सरकार के मध्य यह कदम बहुत समझ कर उठाया गया इस समझौते के लागू होने के बाद दोनों देशो के बीच सारी जानकारी स्वतः ही साझा होंगी इस समझौते के बाद दोनों देशो को कालेधन पर शिकंजा कसने में आसानी होंगी

मोदी सरकार बहुत जल्द देश को देने जा रही है बड़ा तोहफा, अब 55 रूपये में मिलेगा 1 लीटर पेट्रोल

एक आंकड़े के मुताबिक 2006 के आखिरी तक स्विस बैंक में भारतीयों द्वारा जमा धन करीब 6.5 अरब स्विस फ्रेंक (23,000 करोड़ ) था और उसके बाद से इस धन के स्तर लगातार गिरावट हो रही है केवल 2011 और 2013 को छोड़कर इसमें 12 और 42 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी और 2015 के आखिरी तक स्विस बैंक में भारतीयों के द्वारा जमा धन 120.671 करोड़ स्विस फ्रेंक रह गया था

सरकार स्विस बैंको में रखे कालेधन को लेकर काफी सवालों के घेरे में थी लेकिन माना जा रहा है कि सरकार के इस समझौते के बाद कालेधन के खिलाफ इस लड़ाई में सरकार को काफी मदद प्राप्त होगी

Back to top button