पिछले 16 दिनों में इन 16 स्मार्टफोन की कीमतों में हुई है 13,000 रुपये तक की कटौती

Xiaomi Redmi 6
शाओमी ने अपने स्मार्टफोन Redmi 6 की कीमत में 1,500 रुपये तक कटौती की है। रेडमी 6 के 3 जीबी रैम व 32 स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,999 रुपये और 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,999 हो गई है। बता दें कि लांचिंग के दौरान रेडमी 6 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये और 64 जीबी वाले वेरियंट की कीमत 10,499 रुपये थी। शाओमी का यह सबसे सस्ता डुअल रियर कैमरे वाला फोन है।पिछले 16 दिनों में इन 16 स्मार्टफोन की कीमतों में हुई है 13,000 रुपये तक की कटौती

Samsung A9 (2018)
सैमसंग गैलेक्सी ए9 2018 (रिव्यू) को भारत में 36,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लांच किया गया था, लेकिन अब इस फोन को 33,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड ओरियो 8.1 और 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2280 पिक्सल है। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 6 जीबी व 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। इसमें 4 रियर कैमरे हैं जिनमें एक 24 मेगापिक्सल का मुख्य लेंस है जिसका अपर्चर f/1.7 है। दूसरा लेंस 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो है जिसमें 2x ऑप्टिकल जूम मिलता है। तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल वाला और चौथा लेंस 5 मेगापिक्सल का है जो बैकग्राउंड को धुंधला करता है। वहीं फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल का है

LG V30+
एलवी30 प्लस को भारत में 40,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लांच किया गया था लेकिन अब इस फोन 29,999 रुपये मे खरीदा जा सकता है। एलजी वी30 प्लस में दो डिस्प्ले हैं जिनमें एक फ्लोटिंग बार डिस्प्ले है और दूसरा हमेशा ऑन रहने वाला है। फ्लोटिंग बार में आप टाइम और नोटिफिकेशन देख सकेंगे। फोन में 6 इंच की क्वॉडएचडी फुलविजन डिस्प्ले, एंड्रॉयड नूगट 7.1.2, क्वॉलकॉम 835 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है जिसे 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा है जिसमें एख कैमरा 16 मेगापिक्सल का और दूसरा 13 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। इशके अलावा फोन में ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, ऑडियो जैक और 3300 एमएएच की बैटरी है।

Vivo Nex
लांचिंग के समय भारत में वीवो नेक्स की कीमत 44,990 रुपये थी। लेकिन अब कंपनी ने हमेशा के लिए वीवो नेक्स की कीमत में कटौती कर दी है। वीवो नेक्स को अब 39,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Vivo Nex में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड ओरियो 8.1 और 6.59 इंच की फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले, क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर,8 जीबी रैम व 128 जीबी की स्टोरेज है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है और 3डी फेशियल रिकॉग्निशन भी है। माइक्रो यूएसबी टाइप सी पोर्ट है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का सोनी IMX363 का है और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है, वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।

Xiaomi Redmi Note 5 Pro
भारत में सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन Redmi Note 5 Pro की कीमत में भी कमी हुई है। कटौती के बाद रेडमी नोट 5 प्रो को 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। वहीं इसका 6 जीबी रैम वाला वेरियंट 13,999 रुपये में मिल रहा है।

Xiaomi Mi A2
इस फोन की कीमत में 3 हजार रुपये की कटौती हुआ है। अब शाओमी एम आई ए2 को 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस कीमत पर आपको 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। इसमें डुअल रियर कैमरा और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Samsung Galaxy A7

सैमसंग गैलेक्सी ए7 2018 (रिव्यू) को भारत में 23,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लांच किया गया था, लेकिन अब इस फोन की शुरुआती कीमत 18,990 रुपये हो गई है। वहीं गैलेक्सी ए7 2018 का 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत अब 22,990 रुपये हो गई है जो पहले 28,990 रुपये थी।
Samsung Galaxy Note 8

सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 की कीमत में 13,000 रुपये की कटौती हुई है। कटौती के बाद सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 को 42,990 में खरीदा जा सकता है। बता दें कि गैलेक्सी नोट 8 को भारत में 67,990 रुपये की कीमत पर लांच किया गया था। इस तरह इस फोन की कीमत में अभी तक कुल 25 हजार रुपये की कटौती हुई है।
Nokia 3.1 Plus
HMD ग्लोबल ने भारत में नोकिया के स्मार्टफोन नोकिया 3.1 प्लस की कीमत में कटौती की है। नोकिया 3.1 प्लस को अब 1,500 रुपये की कटौती के साथ 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में नोकिया 3.1 प्लस को भारत में 11,499 रुपये में लांच किया गया था।
Poco F1
शाओमी का Poco F1 क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर वाला दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। इस फोन की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती हुई है। अब इस फोन को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस कीमत में आपको 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा।
Xiaomi Redmi 6 Pro
रेडमी 6 प्रो को 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर भारत में लांच किया गया था, वहीं अब इस फोन को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड ओरियो 8.1 और 5.84 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू, 3 जीबी/4जीबी रैम और 32/64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। रेडमी 6 प्रो में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें एक लेंस 12 और दूसरा 5 मेगापिक्सल है, वहीं फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है। दोनों कैमरे के साथ फ्लैश लाइट मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, ब्लूटूथ , वाई-फाई, GPS/A-GPS, 3.5mm का हेडफोन जैक और सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक है।
Vivo Y95
वीवो के इस फोन को भारत में 16,990 रुपये में लांच किया था लेकिन अब इसे  15,990  रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 6.2 इंच की डिस्प्ले, 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।
Asus Zenfone Max Pro M1

आसुस जेनफोन मैक्स प्रो एम1 की कीमत में कटौती हो गई है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह कटौती नए फोन आसुस जेनफोन मैक्स प्रो एम2 की लांचिंग के बाद हुई है। आसुस जेनफोन मैक्स प्रो एम1 को अब सिर्फ 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। पहले इस फोन के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये थी।
Nokia 5.1 Plus
HMD ग्लोबल ने नोकिया 5,1 प्लस को भारत में 10,999 रुपये में लांच किया था लेकिन अब इस फोन को 400 रुपये की कटौती के साथ 10,599 रुपये में खरीदा जा सकता है।
 
Redmi 6A
रेडमी 6ए शाओमी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। रेडमी 6ए को अब 5,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। पहले इसकी कीमत 6,999 रुपये थी। इस समय स्मार्टफोन बाजार में रेडमी 6ए एक बेहतरीन फोन है।
Samsung Galaxy J6

सैमसंग गैलेक्सी जे6 के 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम दोनों वेरियंट में कटौती हुई है। सैमसंग गैलेक्सी जे6 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,490 रुपये और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,990 रुपये हो गई है। भारत में लांचिंग के समय गैलेक्सी जे6 को 13,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लांच किया गया था।
Back to top button