पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह और उनके बेटे सीएम अखिलेश के बीच चली लड़ाई पूरी तरह फिक्सड

समाजवादी पार्टी से निकाले गए अमर सिंह ने दावा किया है कि पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह और उनके बेटे सीएम अखिलेश के बीच चली लड़ाई पूरी तरह फिक्सड थी। अमर सिंह ने कहा कि मुलायम ने यह सुनिश्चित किया था कि पार्टी का सिंबल साइकल फ्रीज न हो।अमर सिंह ने की पीएम मोदी की तारीफ, एसपी लड़ाई को बताया 'फिक्सड मैच'यादव परिवार के करीबी रहे अमर सिंह ने कहा, ‘मैं आपको एक छिपा हुआ फैक्ट बताता हूं। हर बाप अपने बेटे के हाथों हारना पसंद करेगा। जो भी झगड़ा था वह प्लानिंग के तहत था। मेरे पास जानकारी है कि मुलायम ने साइकल चिह्न अखिलेश को देने का फैसला पहले ही कर लिया था। इसके लिए मुलायम ने चुनाव आयुक्त को लेटर भी लिखा था। यह पक्की बात है।’ अमर सिंह ने यह बातें एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहीं।
इसके साथ ही पीएम मोदी की तारीफ करते हुए अमर सिंह ने बीजेपी जॉइन करने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया। एसपी से निकाले जाने पर अमर सिंह ने कहा, ‘आखिर में क्या हुआ? शिवपाल अपना अंगुठा चूस रहे हैं। अमर सिंह निकाले जा चुके हैं। मैं बाहरी हो चुका हूं और वे लोग पार्टी के हो गए हैं।’

Back to top button