पानीपत-हरिद्वार हाइवे पर लगा लंबा जाम

उत्तर प्रदेश में शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के मद्देनजर पानीपत प्रशासन ने भारी वाहनों का यूपी में आवागमन बंद कर दिया है। शुक्रवार को भारी वाहनों के हरिद्वार हाइवे पर दोनों ओर खड़े हो जाने के कारण गांव सनौली से लेकर यूपी बॉर्डर तक ट्रैफिक जाम हो गया। पुलिस ने कई घंटे मशक्कत कर यातायात सुचारू करवाया। वहीं, यूपी की ओर भी हरिद्वार हाइवे पर यातायात जाम हो गया। पानीपत व यूपी पुलिस ने मोबाइल फोन पर तालमेल कर यातायात सुचारू करवाया।, हरिद्वार हाइवे पर पानीपत व यूपी में यातायात जाम होने के चलते हजारों यात्रियों को पैदल ही आवागमन करना पड़ा।मालूम चला है कि गुरुवार रात 12 बजे पानीपत पुलिस ने भारी वाहनों का यूपी में जाना बंद करवा दिया था। इधर, हरिद्वार हाइवे पर पानीपत व यूपी में यातायात जाम होने के चलते हजारों यात्रियों को पैदल ही आवागमन करना पड़ा। इसके चलते यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। एसपी राहुल शर्मा ने बताया कि कुछ देर के लिए भारी वाहनों पर आवागमन के लिए पाबंदी लगाई थी, ताकि यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को आवागमन करने में कोई परेशानी न हो।

Back to top button