पाक मीडिया का दावा, जून में हो सकती है शरीफ-मोदी की मुलाकात

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के साथ जून में मुलाकात कर सकते हैं। पाकिस्तानी मीडिया ने कहा है कि द्विपक्षीय तनाव के वाबजूद दोनों नेताओं के बीच शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर वार्ता से इतर मुलाकात संभव है।

अमेरिका ने पाकिस्तान को फटकार, दिया पाकिस्तान को कड़ा संदेश…

पाक मीडिया का दावा, जून में हो सकती है शरीफ-मोदी की मुलाकात

एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने कूटनीतिक सूत्रों के हवाले से कहा है कि एससीओ में प्रभावी देश भारत और पाकिस्तान पर बेहतर माहौल तैयार करने का दबाव बना सकते हैं। दोनों पड़ोसी मुल्कों पर अगले शिखर सम्मेलन के लिए सकारात्मक माहौल तैयार करने का जिम्मा सौंपा जा सकता हैं।

दोनों देशों को द्विपक्षीय रिश्ते में सुधार लाने और संगठन के हितों को प्रोत्साहन देने की शर्त पर एससीओ में शामिल किया गया है। इसी बात को ध्यान में रखकर शरीफ और मोदी ने 2015 में रूस के उफा में एससीओ से इतर मुलाकात की थी।

कूटनीतिक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान कुलभूषण जाधव के मुद्दे को लेकर भारत के साथ अपनी द्विपक्षीय प्रक्रिया को किनारे नहीं करना चाहता है। जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने फांसी की सजा दी है। भारत इसका पुरजोर विरोध कर रहा है।

Back to top button