पाकिस्तान में हिंदू लड़की की हुई मौत पर शोएब अख्तर ने उठाया ये बड़ा कदम

पाकिस्तान में एक हिंदू लड़की की हत्या से बवाल मच गया है, पाकिस्तान के लरकाना इलाके में एक मेडिकल छात्रा की हत्या के बाद इस मुस्लिम देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हं. मंगलवार को करांची में हुए इस तरह के प्रदर्शन में कई लोंगों ने विरोध जताया. इस हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया में लड़की के लिए न्याय की मांग को लेकर एक ऑनलाइन अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर जुड़ गए हैं.

अमेरिका के 44 सांसदों ने ट्रंप प्रशासन को लिखा पत्र, कहा-भारत को फिर से GSP में शामिल करें

यह लड़की लरकाना के बीबी आसिफा डेंटल कॉलेज की छात्रा बताई जा रही है. इस लड़की का नाम नम्रता चंदानी है नम्रता को उसके होस्टल में रहस्मय हालातों में मृत पाया गया था. उनका शव हॉस्टल के कमरे में चारपाई पर पड़ा मिला और उसके गले को रस्सी का फंदा लगा मिला. सुबह जब नमृता की दोस्तों ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से काफी देर तक जवाब ना मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया. पुलिस के आने पर चौकीदार ने दरवाजा तोड़ा और अंदर नमृता का शव मिला. 

Back to top button