पाकिस्तान ने इंग्लैंड की घर पर की कुटाई; 2 बल्लेबाजों ने ठोकी फिफ्टी, फिर भी इंग्लैंड को मिली हार

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन की शुक्रवार से शुरुआत हुई। पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 5 रन से रौंद दिया। इंग्लैंड की ओर से फिल मस्टर्ड और इयान बेल ने अर्धशतक लगाया। हालांकि, पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद हफीज की फिफ्टी इन दोनों पर भारी पड़ गई।
पाकिस्तान ने बनाए थे 160 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान चैंपियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 160 रन बनाए। टीम की शुरुआत औसत रही। शरजील खान ने 15 गेंदों पर 12 रन बनाए। चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर वह कैच आउट हुए। अगले ही ओवर में रयान साइडबॉटम ने कामरान अकमल (8) को पवेलियन की राह दिखाई।
शोएब मलिक ने बनाया 1 रन
उमर अमीन भी कुछ खास नहीं कर पाए और उनके बल्ले से 6 रन निकले। शोएब मलिक ने 5 गेंदों का सामना किया और 1 रन बनाया। आसिफ अली ने 13 गेंदों पर 15, सोहैब मकसूद ने 2 रन बनाए। कप्तान मोहम्मद हफीज ने 34 गेंदों पर 54 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके भी लगाए।
सोहेल तनवीर ने 11 गेंदों पर 17 और सोहेल खान ने 5 गेंदों पर 8 रन की अहम पारी खेलकर टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचा दिया। बाद में यही रन इंग्लैंड की हार कारण भी बने। लियाम प्लंकेट और क्रिस ट्रेमलेट के खाते में 2-2 विकेट आए।
155 रन ही बना सकी इंग्लैंड टीम
161 रन चेज करने उतरी इंग्लैंड टीम निर्धारित ओवर में 3 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी। सर एलेस्टेयर कुक ने 15 गेंदों पर 7 रन तो जेम्स विंस ने 9 गेंदों पर 7 रन की पारी खेली। सलामी बल्लेबाज फिल मस्टर्ड ने 8 चौकों की मदद से 51 गेंदों पर 58 रन बनाए। इयान बेल 35 गेंदों पर 51 रन और कप्तान इयोन मॉर्गन 12 गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद रहे। सोहेल तनवीर, आमिर यामीन और रुम्मन रईस को 1-1 सफलता मिली।