पाकिस्तान के खिलाफ उतरते ही सचिन की बराबरी कर लेंगे युवराज

आईसीसी चैंपियंस ट्राफी का आगाज 1 जून से इंग्लैंड में होगा. बीसीसीआई की चयनसमिति ने सोमवार(8 मई) को भारत की 15 सदस्य टीम का ऐलान किया. चयनकर्ताओ ने टीम की कई दिग्गज खिलाड़ियों को दोबारा मौका दिया, जबकि कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौका देकर संतुलित टीम का चयन किया है.

पाकिस्तान के खिलाफ उतरते ही सचिन की बराबरी कर लेंगे युवराज

ये भी पढ़े: उम्र की सेंचुरी लगाने के बावजूद ये शख्स दिन में करता है 3 बार सेक्स

युवराज सिंह टीम में जगह बनाने में कामयाब रहेयुवराज सिंह ने इसी साल जनवरी में लगभग 3 वर्षों बाद एकदिवसीय क्रिकेट में वापसी की. युवराज ने इंग्लैंड सीरीज के दौरान अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 150 रनों की पारी खेली, जिसके कारण चयनकर्ताओ ने बड़े टूर्नामेंट के लिए बाएं हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज को ओर मौका दिया हैं.

आईसीसी चैंपियंस ट्राफी से युवराज सिंह का खास लगाव
युवराज सिंह का आईसीसी चैंपियन ट्राफी से खास लगाव रहा हैं. वर्ष 2000 में युवराज सिंह ने आईसीसी चैंपियंस ट्राफी में केन्या के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. इस मैच में युवराज सिंह को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन टूर्नामेंट के अगले ही मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 80 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से शानदार 84 रनों की पारी खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने आने की दस्तक दी थी.

2000 ✅
2002 ✅
2004 ✅
2006 ✅

Press ❤️ if you can’t wait to see @YUVSTRONG12 in his 5th ICC Champions Trophy at ! ??

ये रिकॉर्ड बनाएंगे युवराज सिंह
वर्ष 2000 में आईसीसी चैंपियंस ट्राफी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले युवराज सिंह आईसीसी चैंपियंस 2017 के दौरान पांचवी बार टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देगे. इसी के साथ ही युवराज सिंह सबसे ज्यादा चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट खेलने के मामले में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. सचिन 1998, 2000, 2002, 2006 और 2009 में टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेले थे.

युवराज सिंह अब तक वर्ष 2000, 2002, 2004 और 2006 में भारत के लिए चैंपियंस ट्राफी खेल चुके हैं. युवराज सिंह ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान 13 मैचो की 9 पारियों में 33.87 की औसत और 2 अर्द्धशतको की मदद से 271 रन बनाएं हैं.

Back to top button