यूपी चुनाव: पांचवें चरण में सबसे ज्‍यादा बसपा ने दिए दागियों को टिकट

उत्तर प्रदेश में सोमवार को शुरू हुए पांचवे चरण के विधानसभा चुनाव में 117 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले होने की घोषणा की है।

यूपी चुनाव LIVE: पांचवे चरण का मतदान जारी, 9 बजे तक 11 फीसद वोटिंग

पांचवे चरण के विधानसभा चुनाव

पांचवे चरण में 27 फरवरी को 11 जिलों की 51 सीटों पर चुनाव हो रहा है। 117 में से इनमें से 16 फीसदी उम्‍मीदवार ऐसे हैं जिन पर गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

मोदी सरकार की नई योजना, जनधन अकाउंट वालों को मिलेंगे 2-2 लाख रुपए

9 पर हत्या से संबंधित मामले दर्ज हैं तो 24 पर हत्या के प्रयास से संबंधित मामले दर्ज हैं। आठ प्रत्याशी ऐसे हैं जिन पर महिलाओं पर अत्याचार से संबंधित मामले दर्ज हैं। चार ने ऊपर अपहरण के मामले हैं।

सबसे ज्‍यादा दागी प्रत्‍याशियों को बहुजन समाज पार्टी ने अपना उम्‍मीदवार बनाया है। दूसरे नंबर पर भाजपा और तीसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी है।

Back to top button