‘नकल करने और कराने वालों’ के लिए Deputy CM केशव प्रसाद दी ये ये बड़ी चेतावनी

गुरुवार को यूपी के कानपुर में किदवईनगर में विधायक महेश त्रिवेदी के बेटे के तिलक समारोह में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद, परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, कृषि राज्यमंत्री धुन्नी सिंह के अलावा कई भाजपा नेताओं ने शिरकत की।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा है कि नकल से यूपी बोर्ड परीक्षा पास करना अब सपने जैसा होगा। ईमानदारी से पढ़ाई करने वाले छात्र ही सफल होंगे और नकल माफिया जेल जाएंगे। डिप्टी सीएम ने पांच लाख छात्रों के बोर्ड परीक्षा छोड़ने के सवाल पर यह बातें कहीं।

इस दौरान केशव प्रसाद ने उन्नाव के बांगरमऊ में झोलाछाप के इंजेक्शन से कई लोगों को एड्स होने पर कहा कि पीड़ितों के इलाज का इंतजाम किया जाएगा। आरोपी झोलाछाप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। कार्यक्रम में भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता, सुरेंद्र मैथानी समेत कई विधायक और सांसद मौजूद रहे।

 
Back to top button