पराष्ट्रपति नायडू ने संगम में लगाई डुबकी, अक्षयवट का किया दर्शन

उपराष्ट्रपति वेंकेया नायडू ने शनिवार को संगम में डुबकी लगाई। स्नान के बाद पंचोपचार विधि से त्रिवेणी तट पर पूजन और आरती की। उन्होंने सर्वसिद्धि , सर्वमंगल की कामना की और राष्ट्र की उन्नति का संकल्प लिया।पराष्ट्रपति नायडू ने संगम में लगाई डुबकी, अक्षयवट का किया दर्शन
उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। संगम स्नान और आरती के बाद उपराष्ट्रपति ने अक्षयवट और सरस्वती कूप का दर्शन किया। वहां से वह बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए निकल गए।
उपराष्ट्रपति अक्षयवट सांस्कृतिक पंडाल में युवा कुंभ सम्मेलन में शामिल होंगे। साथ ही परमार्थ निकेतन में स्वच्छता पर आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति का विमान सुबह 9.30 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचा। वहां से वह संगम तट पहुंचे और स्नान किया।

Back to top button