पद्मावती फिल्म के विरोध में दो दंपती व महिलाओं सहित 14 लोगों ने किया भूंख हड़ताल

चित्ताैड़गढ़.पद‌्मावती फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग लेकर दुर्ग के पाडनपोल पर दिया जा रहा धरना 11वें दिन भी जारी रहा। रविवार को दो दंपती सहित 14 लोग उपवास कर धरने पर बैठे। अन्य स्तर पर भी विरोध का क्रम जारी है।पद्मावती फिल्म के विरोध में दो दंपती व महिलाओं सहित 14 लोगों ने किया भूंख हड़ताल

रविवार को जौहर स्मृति संस्थान के संयुक्त सचिव कानसिंह सुवावा और उनकी पत्नी जौहर क्षत्राणी मंच की संयुक्त मंत्री श्यामकंवर सुवावा, विष्णुकंवर नगरी व प्रहलादसिंह सहित जय मेवाड़ संस्था भदेसर के मंगलसिंह भाटी, जौहर क्षत्राणी मंच की मंजूश्री बंबोरी, विष्णुकंवर नगरी, नीलम नरुका किला, सुशीलाकंवर अंबावली, कृष्णा राणावत बनेड़ा, दीपिका झाला नेतावल महाराज, उम्मेदकंवर, उगमकंवर मोडजी का मिनाणा, दशरथकंवर पिपलाज ने उपवास किया। श्रीचारभुजा युवा संगठन मीठारामजी का खेड़ा के शक्तिसिंह राव, रमेशचंद शर्मा, विनोदकुमार मीणा, पिंटू मीणा, पुष्पेंद्र कांटिया, सू्र्यवीरसिंह, नीमच क्षत्रिय महासभा के प्रो. मदनसिंह राठौड़ रामनगर, क्षत्रिय युवक संघ प्रांत उपप्रमुख गंगासिंह सजियाली, प्रो. सुशीला लढा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष हर्षवर्धनसिंह रूद, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री रघु शर्मा, नगर महामंत्री सागर सोनी, पहलवान कैलाशचंद गुर्जर, सरपंच संघ अध्यक्ष गणेश साहू, जांगिड़ समाज से राहुल शर्मा पहुंचे। अभा वैश्य फेडरेशन, चारभुजा युवा संगठन ने समर्थन पत्र सौंपे।

पद‌्मिनी महल के बाहर लगी पत्थर की पटि्टका पर आपत्ति

श्रीराजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों ने अब रविवार को नारेबाजी करते हुए दुर्ग पर पहुंच कर पद‌्मिनी महल के बाहर लगे पत्थर की पट‌्टिका को हटाने की मांग की। नहीं हटाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। सेना के जिलाध्यक्ष गोविंदसिंह खंगारोत, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्रसिंह राणावत, कमलेंद्रसिंह सोलंकी, ग्रामीण अध्यक्ष वीरेंद्रसिंह तंवर, टीकमपालसिंह, राहुलसिंह, महेंद्रसिंह मेडतिया, जगपालसिंह, महिला इकाई अध्यक्ष लक्ष्यकीर्ति, दिव्या, सुशीलाकंवर, उषाकंवर, सुनीताकंवर, लक्षिताकंवर, महिमाकंवर सहित कई पदाधिकारियों ने दुर्ग पर ताेपखाना में संचालित एएसआई के आॅफिस में पहुंच कर पुरातत्व अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। जिसमें पद‌्मिनी महल के बाहर लगे पत्थर की पट‌्टिका पर एतराज जताते हुए उसे हटाने की मांग की। ज्ञापन में कहा कि इस पत्थर पर लिखा है कि कांच में रानी पद‌्मिनी को अलाउद्दीन खिलजी को बताया गया है, जो कि गलत है। साथ ही लाइट एंड साउंड शो में भी जो गलत तथ्य हैं, उन्हें हटाए जाए।

युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

युवक कांग्रेस ने पाडनपोल के पास फिल्म के विरोध में प्रदर्शन किया। लोकसभा युकां महासचिव धर्मेश भारती के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने नारेबाजी की। फिल्म बैन करने की मांग पर धरने के पास ही बैनर पर लोगों के हस्ताक्षर करवाएं। वरिष्ठ प्रदेश महासचिव अभिमन्युसिंह जाड़ावत, युवराज श्रीमाली, रतन राज रैगर, पवन गोस्वामी, दिवाकर सहाय, बंटी साहू, विनोद जोशी, अजय गर्ग, विशाल लोट, अल्पेश गोस्वामी, विशाल कोदली, सोहेल खान मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: सपना का ऐसा डांस देखकर हक्की-बक्की रह गईं ‘पद्मावती’ और घरवाले

वैश्य समाज ने पुतला जलाकर किया विरोध में समर्थन

शंभूपुरा. अभा वैश्य फेडरेशन शंभूपुरा इकाई ने रविवार सुबह नारेबाजी करते हुए संजयलीला भंसाली का पुतला फूंका। इसके बाद वाहन रैली में शहर के पाडनपोल पर पहुंचे। जिलाध्यक्ष गौतम विजयवर्गीय और शंभूपुरा नगर अध्यक्ष भाग्येश जैन, महामंत्री हिमांशु मंगल के नेतृत्व में समर्थन पत्र सौंपा।
Back to top button