पकड़ा गया आरबीआई का ये बड़ा अफसर, तीस फीसद कमीशन पर करता था काला धन सफेद…

नोटबंदी के बाद कालेधन को सफेद करने में जुटे सिलसिलेवार तरीके से कई काले कुबेरों का पर्दाफाश हो चुका है. कई मामले में बैंक भी इस काले काम में जिम्मेदार पाई गई है. पर इसी बीच सीबीआई ने आरबीआई के एक अफसर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है जो तीस फीसद कमीशन पर काले धन को सफेद करते थेआ!
बड़ी खबर: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, भाजपा में शामिल होगा राहुल का राइट हैंड
आपको बता दें कि इस मामले में सीबीआई ने आरबीआई के सीनियर स्पेशल असिस्टेंट मिशेल कट्टूकरन के साथ ही दो अन्य लोगों को भी पकड़ा है. सीबीआई के अधिकारियों का कहना है कि उन अभियुक्तों से 17 लाख रुपये बरामद किए गए हैं.
आपको बता दें कि पकड़ा गया आरबीआई का सीनियर स्पेशल असिस्टेंट कट्टूकरण वह पहला शख्स है, जिसे किसी केन्द्रीय बैंक के अधिकारी के तौर पर इस मामले में गिरफ्तार किया गया है