पंत ने मचाया धमाका…

 
भारतीय क्रिकेट युवा सनसनी ऋषभ पंत के मात्र 27 गेंदों पर नाबाद 78 रन के विस्फोट से दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को 37 रन से हराकर आईपीएल-12 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। दिल्ली ने इस मुकाबले में 20 ओवर में छह विकेट पर 213 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद मुंबई को 19.2 ओवर में 176 रन पर ढेर कर दिया। पंत को उनकी मैच जिताऊ विस्फोटक पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। पंत ने 27 गेंदों की विस्फोटक पारी में सात चौके और सात छक्के लगाए। उनकी इस जबरदस्त पारी से दिल्ली ने आखिरी छह ओवरों में 99 रन बटोर डाले। ओपनर शिखर धवन ने 43 और कोलिन इंग्राम ने 47 रन का योगदान दिया।
दिल्ली की पारी का सबसे बड़ा आकर्षण पंत की पारी रही और जिस अंदाज में उन्होंने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर छक्के लगाए उसे लम्बे समय तक याद रखा जाएगा। बुमराह पर छक्के मारना दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत मुश्किल काम है लेकिन पंत ने बुमराह की गेंदों पर दो छक्के पड़े।

Back to top button