पंजाब: फिर से आया गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने का ईमेल

श्री हरमंदिर साहिब को तीन बार बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में पंजाब पुलिस ने फरीदाबाद से सॉफ्टवेयर इंजीनियर शुभम दुबे को गिरफ्तार किया है। उसके लैपटॉप, मोबाइल फोन व कुछ अन्य डिवाइस भी कब्जे में लिए हैं जिनकी जांच की जा रही है। दुबे की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को फिर श्री हरमंदिर साहिब में आरडीएक्स बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
हरियाणा के फरीदाबाद से सॉफ्टवेयर इंजीनियर शुभम दुबे की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को फिर श्री हरमंदिर साहिब में आरडीएक्स बम से उड़ाने की धमकी मिली। सुरक्षा एजेंसियों ने लगातार तलाशी अभियान चलाया लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई। अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि हम जांच कर रहे हैं।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के मुख्य सचिव कुलवंत सिंह मन्नन ने कहा कि एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के बावजूद धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। उन्होंने प्रशासन से इस मामले को जल्द सुलझाने का अनुरोध किया है।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर फरीदाबाद से गिरफ्तार
श्री हरमंदिर साहिब को तीन बार बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में पंजाब पुलिस ने फरीदाबाद से सॉफ्टवेयर इंजीनियर शुभम दुबे को गिरफ्तार किया है। उसके लैपटॉप, मोबाइल फोन व कुछ अन्य डिवाइस भी कब्जे में लिए हैं जिनकी जांच की जा रही है।
अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जांच के दौरान पता चला कि धमकी के ईमेल तमिलनाडु के एक पूर्व नेता के नाम से आईडी बनाकर भेजे गए। जितने भी ईमेल भेजे गए, उनमें ज्यादातर तमिलनाडु सरकार और वहां के मुद्दों को लेकर जिक्र था। इसी के साथ आरोपी ने इसमें श्री हरमंदिर साहिब को बम से उड़ाने की धमकी की लाइन लिख दी।
नौकरी छूटने के बाद बेराजगार हुआ शुभम दुबे
अब तक पुलिस जांच में सामने आया कि ईमेल भेजने में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के आईपी एड्रेस का प्रयोग हुआ। इसके बाद अमृतसर के साइबर थाना की पुलिस ने फरीदाबाद जाकर उससे कई घंटे पूछताछ की। उसके लैपटॉप में मिले सबूतों के आधार पर उसे अपने साथ ले गई।
36 वर्षीय दुबे दो महीने पहले तक गुरुग्राम की कंपनी में नौकरी करता था। नौकरी छूटने के बाद से वह बेराजगार था। आरोपी के पिता संजय दुबे कॉलोनी के पास की ही पान का खोखा चलाते हैं। नौकरी छूटने के बाद शुभम पिता का खोखा संभाल रहा था।
गौरतलब है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) को 14, 15 व 16 जुलाई को ईमेल भेजकर दरबार साहिब को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। लगातार तीन दिन तक आई धमकी भरी ईमेल में गुरुद्वारा परिसर के अलग-अलग हिस्से को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। अमृतसर साइबर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की और दूबे को काबू किया।
गिरफ्तारी के बाद फिर मिली धमकी
दुबे की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को फिर श्री हरमंदिर साहिब में आरडीएक्स बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सुरक्षा एजेंसियों ने लगातार तलाशी अभियान चलाया लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई। सीपी भुल्लर ने बताया कि हम जांच कर रहे हैं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के मुख्य सचिव कुलवंत सिंह मन्नन ने कहा कि एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के बावजूद धमकी भरा ईमेल भेजा गया है।
घर से कम ही निकलता था आरोपी
दुबे 40 गज के मकान में परिवार के साथ रहता है। उसका परिवार मूलरूप से यूपी के गोरखपुर के सीकरीगंज का है। पड़ोस के लोगों ने पुलिस को बताया कि शुभम कॉलोनी में कभी घूमता-फिरता नहीं था। वह घर से बाहर कम ही निकलता था। नौकरी पर जाता था, तब तो आते-जाते दिखता था।
पंजाब पुलिस की टीम आई थी। उन्होंने कई घंटों तक युवक से पूछताछ की। उसे पकड़कर ले जाने की जानकारी हमारे पास नहीं है। -यशपाल सिंह, पुलिस प्रवक्ता, फरीदाबाद।