पंच कुंडीय यज्ञ व खिचड़ी समरसता सहभोज का हुआ आयोजन

सिद्धार्थनगर। सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन के पुस्तकालय भवन में पंच कुंडीय यज्ञ व खिचड़ी समरसता सहभोज का आयोजन हुआ जिसमें शांति कुंज हरिद्वार से आये भारत शुक्ला जिला संयोजक अशोक त्रिपाठी महादेव तिवारी ऋषिदेव तिवारी गायत्री परिवार ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखन्ड प्रताप सिंह व
संचालन अंजनी कुमार दुबे ने किया।
कार्यक्रम का संयोजन अशोक त्रिपाठी ने किया,
सहयोग अजय पाण्डे व अनिल विश्वकर्मा ने किया।
पंच कुंडीय यज्ञ को सम्बोधित करते हुए शान्ति कुंज प्रतिनिधि भारत जी ने कहा कि गायत्री मंत्र जीवन है यह यज्ञ नही बल्कि जीवनचर्या है जिसे हम अंगीकार करना चाहिए। समारोह का सबोधित करते हुए अध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह ने कहा कि बार का यह एक अनूठा कार्यक्रम है आज मकर संक्रांति के अवसर पर गायत्री परिवार के अशोक जी के हम आभारी हैं जिन्होंने में आज सहजता से बार के सम्मानित अधिवक्ता गण प्रताप नरायण सिंह, शेखर सिंह, संजीव श्रीवास्तव आदि अधिवक्ता को सपरिवार यज्ञ में शामिल कराया। आज बार मे धर्म की रास्ते पर चलने की सिख मिल रही है।
बार के कार्यक्रम में मातृशक्ति का प्रतिनिधित्व कुसुम कसौधन, चंचल कसौधन, मीरा सिंह आदि कई महिलाओं ने किया गायत्री परिवार सिद्धार्थनगर, अंजनी दुबे, प्रताप नरायण सिंह, शेखर सिंह, महादेव तिवारी, ऋषिदेव तिवारी, अजय पांडे, प्रदीप सिंह, संजीव श्रीवास्तव, रमाशंकर दुबे, घनश्याम उपाध्याय, राहुल दुबे, कुसुम कसौधन, चंचल कसौधन, अंजली, रूपा, रितेश मिश्रा, प्रदीप श्रीवास्तव, सोनू,बालकृष्ण शुक्ल, आर के सिंह, अनिल विश्वकर्मा, नागेंद्र श्रीवास्तव, देवेश श्रीवास्तव राघवेंद्र सिंह, पंकज सिंह, राकेश सिंह, राकेश कुमार सिंह रमेश पांडेय, प्रशान्त मिश्रा आशीष पांडे, सीताराम पाठक वैजनाथ कर पाठक, रविशंकर शुक्ल, शांतनु दुबे, शशांक त्रिपाठी, कृपाशंकर त्रिपाठी , प्रमोद दुबे, राकेश सिंह अध्यक्ष टैक्स बार आदि अधिवक्ता गन ने भाग लिया। अंत में अध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह ने सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कितना नाम लिखूं रात बीत जाएगी
अच्छे कार्य मे भरपूर सहयोग मिला।

Back to top button