नोटबंदी से लगे झटके से अभी तक नहीं उबरे – मनमोहन

नई दिल्ली 08 नवम्बर।पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा है कि नोटबंदी का असर हर व्यक्ति पर पड़ा, चाहे वह किसी भी आयु, धर्म, व्यवसाय या जाति का है।
श्री सिंह ने नोटबंदी के दो वर्ष पूरे होने पर आज यहां जारी बयान में कहा कि छोटे और मझोले व्यापार भारत की अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण अंग हैं और वे नोटबंदी से लगे झटके से अभी तक नहीं उबरे हैं। नोटबंदी का रोज़गार पर भी सीधा असर पड़ा है, क्योंकि अर्थव्यवस्था अभी तक युवाओं को रोज़गार उपलब्ध कराने की समस्या से जूझ रही है।
डॉ. सिंह ने सरकार से आग्रह किया कि आर्थिक नीतियों में निश्चितता और पारदर्शिता बहाल करे।

Back to top button