नोटबंदी पर पीएम मोदी का सीक्रेट प्लान, सिर्फ इन 6 लोगों ने किया था काम!

नई दिल्ली:  नोटबंदी पर लिए पीएम नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक फैसले ने रातोंरात हर भारतीय की पॉकेट पर जोरदार असर डाला। बहुत कम लोग जानते हैं कि फैसले को सीक्रेट रखने के लिए मोदी ने बड़ी प्लानिंग की थी।

अभी अभी: 500 के नोट को लेकर RBI का सबसे बड़ा ऐलान, खत्म हुई…

नोटबंदी पर पीएम मोदी का सीक्रेट प्लान

नोटबंदी पर पीएम मोदी का सीक्रेट प्लान

इस काम के लिए मोदी ने 6 लोगों की एक टीम बनी थी। ये लोग पीएम के घर पर गुप्त रूप से काम करते थे। बताया जाता है कि मोदी के नोबंदी के फैसले की किसी को भनक न लगे इसके लिए सभी अघिकारियों को कसम दिलाई गई थी। यह गोपनीयता जाहिर है इसलिए रखी गई थी ताकि कालेधन के मालिकों को सोना, प्रॉपर्टी या कुछ और संपत्ति खरीदने का मौका न मिल सके। 

अभी-अभी: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, जनधन खाते में आए 13 हजार रुपए

हंसमुख अधिया कर रहे थे अभियान का संचालन
इस पूरे अभियान का संचालन पीएम के निवास स्थान से एक बैकरूम टीम कर रही थी जिसकी अगुवाई वित्त मंत्रालय के उच्च अधिकारी हंसमुख अधिया कर रहे थे। 58 साल के अधिया, 2003-06 में मोदी के गुजरात मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान प्रधान सचिव थे और उन्होंने ही योग से मोदी का परिचय करवाया था।

8 नवंबर को मोदी के नोटबंदी के फैसले के तुरंत  बाद अधिया ने ट्वीट किया था – कालेधन पर लगाम कसने के लिए यह सरकार का लिया सबसे बड़ा और बोल्ड कदम है। 

Back to top button