नोटबंदी के बाद सोने के दामों में आई सबसे बड़ी गिरावट

विदेशी बाजार के साथ 500 और1000 के नोट पर प्रतिबंध के साथ बाद सोने चाँदी के भाव में गिरावट आई है।आने वाले दिनों में लग्नसरा ग्राहकी के सुधार की संभावना है। व्यापारिक सूत्रो के मुताबिक सोना सोमवार को 41600 रुपये प्रति 10 ग्राम खुलकर 29650 रुपये होकर 11950 रूपये सस्ता होकर बन्द हुआ। कारोबार के मध्य सोना ऊपर में 43000 रुपये बिका और नीचे में 29600 रूपये बिका।

मोदी सरकार ने जनता को दी बड़ी राहत, खत्म हुआ नोटबंदी का झंझटgold

चाँदी कारोबार के प्रथम दिन 51300 रुपये प्रतिकिलो खुलने के बाद कारोबार के अंतिम दिन 40900 रुपये होकर लगभग 1400 रुपये प्रतिकिलो सस्ती बिकी। सप्ताहांत चांदी नीचे में 40700 तथा ऊपर में 52000 रूपये बिकी।
ग्राहकी से चाँदी सिक्का 750 रुपये प्रतिनग बोला गया। व्यापारिक सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में लग्नसरा पूछपरख बढने पर भाव में सुधार संभव है। सप्ताहांत विदेशी बाजारो में भाव ऊपर नीचे हुये। कारोबार के दौरान सोना 1207.30 डालर तथा चाँदी 16.54 सेंट प्रतिओंस रही।
लाइवइंडिया.लाइव.कॉम से साभार
Back to top button