नेपाल में कोरोना का कहर चरम पर, कुल आंकड़ा 56 हजार के पार, 371 की मौत

नई दिल्ली। नेपाल की राजधानी काठमाण्डू में कोरोना का सबसे अधिक असर दिख रहा है। यहां कोरोना के आंकड़े 10 हजार पार हो गए हैं। नेपाल के अन्य बड़े प्रभावित जिलों में पर्सा, कैलाली, रौतहट, सरलाही, मोरंग हैं, जहां कोरोना संक्रमण के मामले 2 से 3 हजार पार पहुंच गए हैं। नेपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56 हजार से अधिक हो गई है।

विगत 24 घण्टे में कोरोना के रेकार्ड 1,459 नए मामले प्रकाश में आए हैं तथा 1,062 लोग ठीक हुए हैं, एवं 11 की जान चली गई है। इसके साथ ही Nepal में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 56,788 हो गई है, जिसमें 40,638 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 371 पहुंच गई है। नेपाल में कोरोना के सक्रिय मामले 15,779 हैं तथा 7,250 लोगों को एकान्तवास में रखा गया है।
कोरोना से ठीक होने वाला प्रतिशत बढ़ कर 71.56 तथा मृत्यु दर 0.65 प्रतिशत है, जो थोड़ी राहत की बात है। फिलहाल सक्रिय कोरोना लोड 27.79 प्रतिशत है। नेपाल के स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्रालय ने ये आंकड़े मंगलवार को जारी करते हुए कहा है कि देश में अब तक कुल 8 लाख 61 हजार 780 कोरोना नमूनों की जांच की जा चुकी है।
The post नेपाल में कोरोना का कहर चरम पर, कुल आंकड़ा 56 हजार के पार, 371 की मौत appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

Back to top button