नूबिया ने एन1 लाइट स्मार्टफोन उतारा

नई दिल्ली| चीनी स्मार्टफोन निर्माता नूबिया ने सोमवार को किफायती स्मार्टफोन नूबिया एन1 लाइट भारतीय बाजार में पेश किया।

नूबिया ने एन1 लाइट स्मार्टफोन उतारा

नूबिया एन लाइट की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है और यह सोमवार से अमेजन डॉट कॉम पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

ये भी पढ़े: रंग जमाने आई नई TVS Scooty, यहां जानें फीचर, कीमत और खासियत भी

नूबिया इंडिया के कंट्री हेड एरिक ह्यू ने एक बयान में कहा, “हम दुनिया भर में अपनी कैमरा तकनीक के लिए पहचाने जाते हैं और एन1 लाइट के साथ अपनी श्रेणी में पहली फ्रंट सॉफ्ट लाइट फ्लैस और फिंगरप्रिंट स्कैनर प्रस्तुत कर रहे हैं।”

इस डिवाइस में 5.5 इंच एचडी डिस्प्ले 2.5 डी ग्लास के साथ है। इसमें क्वैडकोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम है।

इसमें 8 मेगापिक्सल पिछला कैमरा, 5 मेगापिक्सल अगला कैमरा, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है।

ये भी पढ़े: सैमसंग गैलेक्सी सी10 होगा कंपनी का पहला डुअल कैमरा फोन, लीक तस्वीर से हुआ ये खुलासा

कंपनी ने कहा, “नूबिया एन1 लाइट फ्रंट सॉफ्ट लाइट फ्लैश के साथ है, जिसके साथ सेल्फी ब्यूटी एलगोरिदम है जो दिन और रात किसी भी समय खींची गई तस्वीरों को उन्नत बनाता है।”

Back to top button