अभी अभी: नितीश को लगा बड़ा झटका, अपनी ही पार्टी नेता से मिला धोखा!

बिहार में नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने से राजनीतिक घमासान जारी है। वहीं जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के संस्थापकों में से एक वरिष्ठ नेता शरद यादव ने नीतीश के इस्तीफे से लेकर बहुमत परीक्षण तक चुप्पी साधी रखी है।

नीतीश ने किया सबसे बड़ा ‘विश्वासघात’: मुलायम सिंह यादव

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने दावा किया है कि ‘शरद यादव ने उन्हें फोन किया है और हमारे साथ होने की बात की है।’

 

नीतीश कुमार द्वारा विश्वास मत हासिल करने के बाद शरद ने उनको फोन किया और कहा कि वह हमारी पार्टी के साथ हैं। गैरतलब है कि पिछले कुछ समय से विपक्षी दलों से बातचीत का काम शरद यादव देख रह हैं। दलों से बातचीत में शरद ने कहा कि उनकी मुख्य लड़ाई बीजेपी से है।

नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल

कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार के पद से इस्तीफा देकर बीजेपी के साथ सरकार बनाने के कदम का जेडीयू में ही तीखा विरोध हो रहा है। जेडीयू सांसद अली अनवर की ओर से खुलकर नीतीश कुमार के विरोध के बाद शरद यादव की भी नाराजगी सामने आ रही है। सूत्रों का कहना है कि शरद यादव नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ जाने के फैसले से बेहद नाराज हैं।

Back to top button