निर्भया फैसले पर प्रियंका चोपड़ा ने किया इमोशनल ट्वीट

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने निर्भया मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ट्वीट करके अपनी संवेदना व्यक्त की है. इस पूरे मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सही बताते हुए प्रियंका ने एक लेटर लिखा.

प्रियंका ने इस इमोशनल लेटर में लिखा, ‘इस फैसले को आने में भले पांच साल का वक्त लगा हो लेकिन आखिर आज सत्य जीत ही गया. इस फैसले से सभी को सीख मिलेगी. मुझे अपने देश की कानून व्यवस्था पर फक्र महसूस हो रहा है. पिछले पांच सालों से पूरा देश इस फैसले की मांग कर रहा था. सभी बस यही चाहते थे कि उन 6 दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिले.’

निर्भया फैसले पर प्रियंका का इमोशनल ट्वीट, कहा-सच जीत गया

ये भी पढ़े: अभी अभी: आरबीआई के इस बड़े ऐलान टूट गई खास लोगों की कमर, पीएम मोदी ने दे दी सुपर पावर

आगे प्रियंका ने लिखा कि ये कोई मामूली लड़ाई नहीं थी. ये एक ऐसी क्रांति थी जिसने पूरे भारत को हिला दिया था. इस क्रांति में भारत का हर तबका चाहे वह वर्किंग वुमन, स्टूडेंट्स, हर कोई इसमें शामिल था. आज से 5 साल पहले शुरु हुई इस लड़ाई का फैसला आज हुआ है. यह एक ऐसी लड़ाई थी, जिससे हर इंसान ने अपने तरफ से लड़ा. निर्भया को हमलोग कभी भूल नहीं पाएंगे. यह लड़ाई किसी एक की नहीं थी बल्कि ये समाज के हर तपके की थी हर वो लड़की की थी.

निर्भया फैसले पर प्रियंका का इमोशनल ट्वीट, कहा-सच जीत गया

आपको बता दें कि जल्द ही प्रियंका चोपड़ा अंतरिक्षयात्री कल्पना चावला पर बनने वाली बायोपिक की शूटिंग शुरू करेंगी. फिलहाल वो हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ के प्रमोशन में बिजी हैं.

Back to top button