नियम तोड़ जैकेट पर चुनाव चिह्न लगाकर वोट डालने पहुंचे राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चन्द कटारिया

 राजस्थान चुनाव में मतदान के दौरान चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन का मामला सामने आया है. राजस्थान सरकार के गृहमंत्री गुलाब चन्द कटारिया चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन करते दिखे. मतदान के दौरान कटारिया ने अपने जैकेट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का चुनाव चिह्न (लोगो) कमल का फूल लगा रखा था. खबर लिखे जाने तक किसी ने भी उनके खिलाफ मामला दर्ज नहीं करवाया है.

मतदान से पहले गुलाब चन्द कटारिया ने उदयपुर में पूजा-अर्चना की. मीडिया से बताचती के बाद कटारिया ने भरोसा जताया कि बीजेपी राज्य में फिर से सरकार बनाएगी. सूबे में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. दोनों दलों के नेता राज्य में सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं.

चुनावी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सभी पांच राज्यों में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है.  इस तरह के कई मामले सामने आए हैं. कांग्रेस ने टोंक से बीजेपी प्रत्याशी युनुस खान के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत निर्वाचन आयोग से की थी.

Back to top button