बिहार: निकाय चुनाव में 61 लाख लोग करेंगे मतदान

नगरपालिका आम चुनाव, 2017 में 61 लाख 22 हजार 261 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। एक सौ नगर निकायों में होने वाले चुनाव में मतदाताओं द्वारा पार्षदों का चुनाव किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने बताया कि तीन चरणों में होने वाले मतदान को लेकर सभी आवश्यक कार्रवाई को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 

निकाय चुनाव में 61 लाख लोग करेंगे मतदान
 
पटना को छोड़ 5280 मतदान केंद्र गठित

आयोग सूत्रों के अनुसार पटना को छोड़कर पूरे राज्य में 5280 मतदान केंद्र गठित किए गए हैं। पटना नगर निगम क्षेत्र छोड़कर जिले के अन्य क्षेत्रों में अंतिम चरण में सात जून को मतदान होना है। पटना में मतदान केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया जारी है। आयोग द्वारा जिला प्रशासन से मतदान केंद्रों के निर्धारण के प्रस्ताव को स्वीकृति दी जाएगी। आयोग सूत्रों ने बताया कि मतदान संपन्न कराने के लिए 21 हजार 216 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। प्रत्येक जिले में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो चुनाव की निगरानी करेंगे। 

चरण     मतदान 
पहला चरण    : 21 मई 
दूसरा चरण     : 04 जून 
तीसरा चरण     : 07 जून 

बेगूसराय  एवं शिवहर जिले में नहीं होना है चुनाव 

दूसरा चरण

दूसरे चरण में पटना नगर निगम, सारण जिला अंतर्गत छपरा नगर निगम तथा कटिहार जिला अंतर्गत नगर पंचायत, बारसोई में होगा चुनाव।

तीसरा चरण

तीसरे चरण में पटना जिले की नगर परिषद, बाढ़, खगौल, दानापुर, मोकामा, मसौढ़ी, फुलवारीशरीफ एवं बख्तियारपुर, नगर पंचायत, मनेर  में मतदान।

यह भी पढ़े:  बीजेपी के इस बड़े चेहरे की हुई मौत, पीएम मोदी संग पूरे देश में शोक की लहर…

कुल 2844 वार्डों में होना है चुनाव

आयोग के अनुसार 2844 वार्डों में चुनाव होगा। इनमें मुजफ्फरपुर में 77, बेतिया में 137, मोतिहारी में 129, सीतामढ़ी में 62, शिवहर में 15, वैशाली में 81, सारण में 121, सीवान में 65, गोपालगंज में 78, दरभंगा में 45, मधुबनी में 71, समस्तीपुर में 61, सहरसा में 55, मधेपुरा में 41, सुपौल में 53, पूर्णिया में 34, कटिहार में 32, अररिया में 73, किशनगंज में 64, भागलपुर में 116, बांका में 36, मुंगेर में 99 वार्डों में वोट डाले जाएंगे। इसी तरह जमुई में 52, खगड़िया में 46, लखीसराय में 57, शेखपुरा में 50, पटना में 320, नालंदा में 320, नालंदा में 98, भोजपुर में 119, रोहतास में 143, बक्सर में 60, कैमूर में 41, गया में 105, औरंगाबाद 86,  नवादा में 70 तथा जहानाबाद में 52 वार्डों में चुनाव होना है। 

Back to top button