नाक के आसपास के ब्‍लैकहेड्स से हैं परेशान तो नमक और टूथपेस्‍ट देंगे फायदा…

चेहरे की खूबसूरती के लिए कई तरह के फेसबैक और फेसमास्क का आप प्रयोग करते हैं ताकि चेहरे पर जमा गंदगी साफ हो जाए। अगर इस गंदगी को समय रहते साफ ना किया जाए तो ये ब्लैक हेड्स की रुप ले लेते हैं। ब्लैक हेड्स रोजाना फेसवॉश करने से भी नहीं जाते। इसके लिए कई तरह के उपाय करने पड़ते हैं।नाक के आसपास के ब्‍लैकहेड्स से हैं परेशान तो नमक और टूथपेस्‍ट देंगे फायदा...

चेहरे पर मुख्यत: ये ब्लैक हेड्स नाक और ढोड़ी के आसपास हो जाते हैं। इससे निजात पाने के लिए आप कई तरह के कॉस्मेट्किस का प्रयोग करते हैं। पार्लर में घंटो समय बिताते हैं। ऐसे में समय के साथ पैसे ही भी बप्बादी होती है। हम आपको ब्लैक हेड्स से निजात पाने का एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जो समय के साथ पैसों की भी बचत करता है। आएये जानते हैं क्या है ब्लैक हेड्स से निजात पाने का आसान घरेलू उपाय…

क्या होते हैं ब्लैक हेड्स?

त्वचा के पोर्स जो खुले रह जाते हैं वो लगातार हवा की संपर्क में आने से गंदगी जमा होने लगती है। ये गंदगी और बैक्टीरिया ही ऑक्सीजन ना मिल जाने के कारण ही ब्लैकहेड्स हो जाते हैं।

ब्लैकडहेड्स से निजात पाने के लिए घर में उपलब्ध टूथपेस्ट और नमक से ही इसका उपचार कर सकते हैं। एक चम्मच टूथपेस्ट में एक चुटकी नमक मिलाएं। इससे चेहरे पर अप्लाई करें। इसके लिए चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें। इसके बाद गर्म पानी की भाप लें। इससे ब्लैक हेड्स हल्के पड़ेंगे। इसके बाद इस पेस्ट को लगा लें। 5 मिनट तक इसे लगा रहने दें।इसके बाद हल्क हाथों से सर्कुलर मोशन में हाथों को घुमाएं। इसके बाद बर्फ से इसे साफ करें। इसे तौलिया से हल्के से रब करें। इसके बाद जब ब्लैक हेड्स हट जाएं तो माश्चराइजर ना लगाना भूलें। इसे सप्ताह में एक बार जरुर प्रयोग करें।

Back to top button