नहीं हुआ कोई बदलाव WPI Inflation में, अगस्त में 1.08 फीसद पर बरकरार…

खाने-पीने के सामानों की कीमतों में बढ़ोत्तरी के बावजूद थोक महंगाई दर (डब्ल्यूपीआई) अगस्त में 1.08 फीसद पर बनी रही। इस साल जुलाई में भी डब्ल्यूपीआई 1.08 फीसद पर ही थी। वहीं, पिछले साल अगस्त में यह आंकड़ा 4.62 फीसद था। हालांकि, इस साल अगस्त में सब्जियों एवं प्रोटीन की उपलब्धता वाले सामानों के दाम में वृद्धि के कारण खाद्य पदार्थों की थोक महंगाई दर 7.67 फीसद हो गई, जो जुलाई में 6.15 फीसद थी।

वहीं, सब्जियों की बात करें तो पिछले महीने इनकी थोक कीमतों में 13.07 फीसद का इजाफा दर्ज किया गया। जुलाई में सब्जियों की डब्ल्यूपीआई 10.67 फीसद थी। अंडा, मांस और मछली जैसे प्रोटीन की प्रचूर उपलब्धता वाले खाने-पीने के सामानों की कीमतों में 6.60 फीसद की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी। यह आंकड़ा जुलाई में 3.16 फीसद पर था।

हालांकि, फ्यूल और पावर सेक्टर के सामान की कीमतों में गिरावट और अधिक बढ़कर चार फीसद हो गयी, जो जुलाई में 3.64 फीसद थी।

Back to top button