नहीं जानता होगा कोई सुहागरात से जुड़ा ये खास राज़, जानें क्यों ये काम करना होता है जरुरी…

हर धर्म में शादी की हर रस्म को ख़ास माना जाता है, लेकिन सुहागरात को एक अलग ही महत्व दिया गया है। इस रात के लिए कई तैयारियां होती हैं उन्हीं में से एक है बिस्तर को सजाना। क्या आपने कभी सोचा है कि इस रात को फूलों से बिस्तर को क्यों सजाया जाता। अगर नहीं तो आज इस आर्टिकल को पढ़कर आपको पता चल जाएगा।

विवाह के बाद, सुहागरात को नए वर-वधू की सेज, याने उनके बिस्तर को फूलों से सजाया जाता है। यह एक पुरानी परंपरा है। मान्यता है कि इस दिन से लोग अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करते हैं। इसलिए शयन कक्ष का माहौल रोमांटिक बनाया जाता है।

बेहद खूबसूरत है यह ड्रैकुला Castle, एक बार जरूर जाएं घूमने…

कहीं-कहीं तो फूलों के साथ ही सुगंधित मिठाई भी कमरे में रखने का रिवाज है। इस दिन पूरे कमरे में सुगंधित फूल रजनीगंधा, गुलाब, चमेली या फिर कामेच्छा बढ़ाने वाले मादक फूलों से सजाया जाता है। बता दें कि हिंदू धर्म में भी इस तरह की मान्यताएं सदियों से चली आ रही हैं।

Back to top button