नशा तस्कर ने आटा चक्की पर दागी गोलियां, संचालक से थी पुरानी रंजिश

गुरु की वडाली निवासी लखविंदर सिंह ने बताया कि वह इलाके में आटा चक्की की दुकान चलाता है। कुछ महीने पहले एक केस के सिलसिले में पुलिस की ओर से उसके दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी की फुटेज ली गई थी। इसी कारण नशा तस्कर सुखजीत सिंह मिंटू उसके साथ रंजिश रखता है।
अमृतसर में शनिवार सुबह करीब पांच एक नशा तस्कर ने पुरानी रंजिश के चलते आटा चक्की पर गोलियां दागी। हालांकि इस दौरान कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ। गोली चलने से इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
गुरु की वडाली निवासी लखविंदर सिंह ने बताया कि वह इलाके में आटा चक्की की दुकान चलाता है। कुछ महीने पहले एक केस के सिलसिले में पुलिस की ओर से उसके दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी की फुटेज ली गई थी। इसी कारण नशा तस्कर सुखजीत सिंह मिंटू उसके साथ रंजिश रखता है।
इसी का बदला लेने के लिए आरोपी ने सुबह उसकी आटा चक्की पर एक-एक कर तीन फायर किए। इस दौरान दुकान का शटर बंद था, जिस कारण किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।